Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नियंत्रण एवं समन्वय Class 10th Biology Vvi Objective

JustWell Education

By JustWell Education

Updated On:

नियंत्रण एवं समन्वय Class 10th Biology Vvi Objective

नियंत्रण एवं समन्वय biology class 10th science objective Question 2024 this is very important for class 10th board exam. if you are students of class 10th you also read this chapter this is very important for cass 10th. नियंत्रण एवं समन्वय के प्रश्न उत्तर | नियंत्रण एवं समन्वय objective questions

1. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

(a) ग्राही

(c) उत्तरदायित्व

(b) प्रभावक

(d) बेचैनी

2. निम्नलिखित में से कौन-सी मास्टर ग्रंथि कहलाती है ?

(a) एड्रीनल

(c) पैराथायराइड

(b) थायराइड

(d) पिट्यूटरी

3. इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है-

(a) मधुमेह

(B) घेंघा

(C) बृहत्तता

(D) बौनापन

4. ग्वाइटर रोग पनपता है ?

(a) चीनी की कमी से

(B) रक्त की कमी से

(C) आयोडीन की कमी से

(d) मोटापा से

5. निम्नलिखित में से कौन-सा पादक हॉर्मोन है ?

(a) इंसुलिन

(b) थायरॉक्सिन

(c) एस्ट्रोजन

(d) साइटोकाइनिन

6. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं ?

(a) ग्लोमेरूलस

(b) बोमेन संपुट

(c) मूत्रवाहिनी

(d) नेफ्रॉन

7. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है ?

(a) एथिलिन

(b) ऑक्जिन

(c) आक्सिटोसीन

(d) साइटीकाइनीन

8. एंड्रोजन है ?

(a) नए हार्मोन

(b) मादा हार्मोन

(c) पाचक रस

(d) इनमें से कोई नहीं

9. पादप हार्मोन का उदाहरण है-

(a) पेप्सीन

(b) एड्रीनलीन

(c) ऑक्सीन

(d) टेस्टोस्टेरॉन

10. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-

(a) अनिषेक फलन

(B) अग्र प्रभाविकता

(C) इनमें कोई

(D) अनिषेक अण्डपी

11. निम्नलिखित में कौन लैंगिक संचारित रोग है ?

(a) एड्स

(b) गोनोरिया

(C) (a) और(b) दोनों

(D) टाइफाइड

12. नर हार्मोन का नाम है-

(a) एड्रीनलिन

(b) इन्सुलिन

(c) टैस्टोस्टीरोन

(d) एस्ट्रोजन

13. इंसुलिन का स्राव होता है-

(a) थायराइड के द्वारा

(b) पैराथाइराइड के द्वारा

(c) अग्नाशय के द्वारा

(d) एस्ट्रोजन के द्वारा

14, ऑक्सीन है-

(a) वसा

(b) एंजाइम

(c) हार्मोन

(d) कार्बोहाइड्रेट

15. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं ?

(a) चेतना

(b) आवेग

(c) उद्दीपन

(d) संवेदना

16. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं-

(a) जड़

(b) पत्तिया में

(c) फूलों में

(d) फलों में

17. मस्तिष्क उत्तरदायी है-

(a) सोचने के लिए

(b) शरीर का संतुलन बनाने के लिए

(c) हृदय स्पंदन के लिए

(d) इनमें से सभी

18. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करता है ?

(a) नाइट्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(b) कार्बन

(d) सभी

 

 

 

JustWell Education

JustWell Education

Amresh Roy is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment