23 से 27 नवंबर तक होगी मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2024 के लिए सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. सैद्धांतिक परीक्षा 23 से 27 नवंबर तक आयोजित की जायेगी. जबकि प्रायोगिक परीक्षा 22 नवंबर को आयोजित होगी. परीक्षा समिति द्वारा सेंटअप परीक्षा का प्रश्न पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है.
विद्यालय के प्रधान 10 से 15 नवंबर के बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे. परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले सेंटअप परीक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है. परीक्षा में वही विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति विद्यालय में 75 प्रतिशत होगी. इन्हीं विद्यार्थियों का वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. वैसे परीक्षार्थी किसी विषय की सेंटअप परीक्षा शामिल नहीं होते हैं। अथवा अनुपस्थित रहते है, परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं, तो उनको वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा
Rutine | CLICK |
प्रश्न पत्र यहा करे Download | DOWNLOAD |
Telegram | JOIN US |
Youtube | SUBSCRIBE |