कपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा को आवेदन 3 सें विहार बोर्ड
पटना, वरीय संवाददाता। मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन अप्रैल से शुरू होगा। छात्र सात अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी एक या दो विषय में असफल हुए है, वो कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा जो छात्र मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सारे विषयों में शामिल नहीं हो पायें, वो भी कंपार्टमेंटल परीक्षा में. शामिल हो सकते हैं। वहीं विशेष परीक्षा में वो छात्र शामिल होंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो करवाया है, लेकिन परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये । मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन तीन से: मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट में कम अंक से असंतुष्ट छात्र स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन biharboardonline.bihar. gov.in पर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन तीन से नौ अप्रैल तक किया जा सकेगा।
Online आवेदन | CLICK Now |
WhatsApp group- | Join Now |
Telegram | Join Us |
Bihar board | Official site |