Bihar Board class 10th Hindi chapter 11 लौटकर आऊंगा फिर Objective 2024

Bihar Board class 10th Hindi chapter 11 लौटकर आऊंगा फिर Objective 2024

 

1. जीवनानन्द दास का जन्म कब हुआ ?

(a) 1897 ई० में

(c) 1899 ई० में

(b) 1898

(d) 1900 ई० में

2. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता है-

(a) राष्ट्रीय चेतना की

(b) राष्ट्रीय धरोहर की

(d) राष्ट्रीय सत्ता की

(c) राष्ट्रीय आवाम की

3. ‘जीवनानन्द दास’ हैं-

(a) कथाकार

(b) नाट्यकार

(c) उपन्यासकार

(d) साहित्यकार

4. कवि मृत्योपरान्त कहाँ आने की लालसा रखता है ?

(a) मातृभूमि बंगाल में

(b) मातृभूमि की नदियों किनारे

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

5. किसने जीवनानन्द दास की बहुप्रशंसित और प्रसिद्ध कविता का हिन्दी में अनुवाद किया ?

(a) अनामिका

(b) प्रयाग शुक्ल

(c) सुमित्रानन्द पंत

(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

6. जीवननन्द दास किस भाषा के कवि हैं ?

(a) हिन्दी

(b) उड़िया

7. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानन्द दास की नहीं है ?

(a) झरा पालक

(c) वनलता सेन

(b) धूसर पांडुलिपि

(d) भूमिजा

8. पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवननन्द दास की कविता का हिन्दी अनुवाद किसने किया है ?

(c) बाँग्ला

(d) मराठी

(a) प्रयाग शुक्ल

(b) पंकज विष्ट

(c) वीरेन्द्र सक्सेना

(d) मणिका मोहिनी

9. ‘सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है ?

(a) राजीव सेठ

(b) जीवनानन्द दास

(c) मणिका मोहिनी

(d) कुसुम अंसल

10. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है ?

(a) आम के पेड़ पर

(b) कपास के पेड़ पर

(c) कचनार के पेड़ पर

(d) अमरुद के पेड़ पर

11. ‘जीवनानन्द दास’ को जाना जाता है-

(a) बाँग्ला के आधुनिक कवि के रूप में

(b) हिन्दी के साहित्यकार के रूप में

(c) मराठी के हास्य कवि के रूप में

(d) इनमें से सभी

12. कवि किसके आमंत्रण पर आने की बात कहता है ?

(a) खेत और खलिहानों के

(c) नदियों और मैदानों के

(b) मजदूर और किसानों के

(d) पिता और पुत्र के

13. कवि अगले जन्म में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है?

(a) कौवा, मोर, उल्लू, सारस

(B) कौवा, हंस, उल्लू, सारस

(c) कौवा, हंस, कोयल, सारस

(d) कौवा, हंस, उल्लू, बाज

14. कवि किसके बीच अँधेरे में होने की बात करता है ?

(a) धान

(b) गेहूँ

(c) चना

(d) सरसों

15. ‘रूपसा क्या है ?

(a) बंगाल की नदी

(b) बंगाल की एक सुन्दर स्त्री

(c) बंगाल की मंदिर

(d) बंगाल की चौराहा

Leave a Comment