बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 मे कॉपी पर रहेगे छात्र का फोटो

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 मे कॉपी पर रहेगे छात्र का फोटो

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना : – बिहार बोर्ड 12 वी की परीक्षा में इस बार कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं । ये बदलाव नकल और फर्जी छात्रो के बैठने जैसी गड़बड़ियों पर रोक के लिए किए जा रहे हैं छात्रों को प्री प्रीटेड OMR Sheet मिलेगी तो साथ ही कॉपी पर उनका फोटो भी होगे जो अब तक सिर्फ Admit Card पर रहता था । इस बार छात्रो को Admit Card के अलावा उनकी उत्तर पुस्तिका पर भी उनका फोटो छपा मिल सकता है।

बिहार बोर्ड : फर्जी को रोकने की पहल – 

पिछले कुछ वर्षो मे अधिक उम्र और फर्जी छात्रो की बढी घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने यह निणय किया है बताया गया कि एक फरवरी से शुरू होने जा रही परीक्षा के लिए जो Omr sheet छात्रो को मिलेगी वह प्री – प्रिटीग होगी । यानी उसमें छात्रो के नाम रोल नम्बर रोल कोड वगैरह पहले से लिखे होगे | इससे छात्रो को फायदा होगा कि उन्हे इन चीजो को लिखने की जरूयत नही होगी ।

मैट्रिक इंटर प्रश्न पत्र 10 सेट मे दिऐ जाएगे । 

प्रश्न प्रत्र 10 सेट मे दिए जायेगा । यह इस तरह से होगा कि पहले छात्र को जो प्रश्न पत्र का सेट मिलेगा उसके वाद दूसरे से नौवे स्थान तक बैठे छात्रो को अलग-अलग प्रश्नपत्र का सेट मिलेगा । और 10वे स्थान पर बैठे छात्र को पहले स्थान पर बैठे छात्र वाला प्रश्न पत्र का सेट मिलेगा ।

Admit card download 

10th Admit Card Click Now 
12th Admin Click Now 
Youtube  Subscribe 
Telegram  Join Now 
WhatsApp group- Join Now 

 

 

 

Leave a Comment