Class 10 geography chapter 2 vvi objective कृषि Ncert
1. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है ?
(A) धान (B) गेहूँ
(C) केला (D) चाय
2. निम्न में से कौन रोपण फल नहीं है?
(A) रबड. (B) गन्ना
(C) धान (D) चाय
3.भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है?
(A) गेहूँ (B) मकई
(C) जौ (D) धान
4. निम्नलिखित में कौन व्यावसायिक फसल नहीं है? (A) गन्ना (B) जूट
(C) तम्बाकू. (D) गेहूँ उत्तर— (D)
5. रबी की फसल किन महीनों में बोई जाती है?
(A) मार्च-अप्रैल (B) जून-जुलाई
(C) अक्टूबर-नवम्बर (D) जनवरी-फरवरी उत्तर- (C)
6. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?”
(A) गेहूँ (B) सरसों
(C) चावल (D) मटर उत्तर- (C)
7.दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है?
(A) कार्बोहाइड्रेट (B) विटामिन-D
(C) प्रोटीन. (D) वसा उत्तर- (C)
8.निम्नलिखित में से किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ? [ M .Q.,Set-V:2011]
(B) कर्नाटक (B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश. उत्तर- (B) (D) केरल
9. निम्नलिखित में कौन रबी की फसल नहीं है?
(A) गेहूँ (B) चना
(C) मकई (D) सरसों उत्तर – (C)
10. इनमें कौन धान की एक फसल नहीं है?
(A) अमन (B) ऑस
(C) सुमन (D) बोरी उत्तर -(C)
11. बिहार का कौन-सा क्षेत्र तंबाकू उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) पूर्णिया (B) बक्सर
(C) समस्तीपुर (D) बाढ़. उत्तर- (C)
12. गन्ना की केंद्रीय अनुसंधानशीला कहाँ स्थापित है? (A) बेतिया. (B) लखनऊ
(C) कानपुर (D) भोपाल उत्तर- (B)
13. भारत का जूट क्षेत्र किसे कहा जाता है?
(A) प. बंगाल (B) बिहार
(C) उडीसा (D) छत्तीसगढ़ उत्तर- (A)
14. उत्तर प्रदेश और बिहार में ‘रागी’ को किस नाम से जाना जाता है?
(A) महुआ (B) मघुआ
(C) महुआ (D) मछुआ उत्तर- (C)
15. कपास की खेती के लिए कितना दिन पालारहित होना चाहिए?
(A) 210. (B) 102
(C) 350 (D) 143. उत्तर- (A)
16. आंध्रप्रदेश किस फसल के उत्पादन में अग्रणी है? (A) तिल (B) तंबाकू
(C) सरसों (D) नारियल. उत्तर- (B)
17. पौधों के अंकुरण के लिए कम-से-कम कितना तापमान होना आवश्यक है?
(A) 3°C. (B) 15°C
(C) 18 °C (D) 6° C उत्तर- (D)
18. तेलहन उत्पादन में भारत का विश्व में कान-सा स्थान ह
(A) पहला (B) दूसरा
(C) पाँचवाँ (D) आठवाँ उत्तर – (A)
19. मूँगफली का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) बिहार (B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान (D) गुजरात उत्तर- (D)
20. पंजाब किस फसल का सर्वप्रमुख उत्पादक है।
(A) बाजरा (B) धान
(C) चाय (D) गेहूँ उत्तर – (D)
21. इनमें कौन राज्य चाय का प्रमुख उत्पादक है?
(A) झारखंड (B) महाराष्ट्र
(C) असम (D) प० बंगाल उत्तर- (C)
22. शस्य गहनता को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है (A) सिंचाई (B) यंत्रीकरण
(C) जनसंख्या (D) कीटनाशक उत्तर- (C)
23. वर्षाऋतु की फसल को क्या कहा जाता है?
(A) रबी (B) खरीफ
(C) जायद (D) अगहनी उत्तर- (B)
24. धान की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक भूमि किस राज्य में है?
(A) पंजाब (B) बंगाल
(C) बिहार (D) केरल उत्तर – (D)
25. इनमें कौन सिल्क की किस्म नहीं है?
(A) मलबरी (B) मँगा
(C) केसर (D) इरी उत्तर- (C)
(C) 26. रबर की खेती भारत के किस राज्य में की जाता ह (B) गुजरात (C) छत्तीसगढ़
(D) आंध्र प्रदेश उत्तर- ( D) (A) केरल