Class 10th geography chapter 4 objective question परिवहन , संचार एवं व्यापार
दोस्तों आपको यहां पर मैट्रिक परीक्षा 2024, के लिए सामाजिक विज्ञान SOCIAL SCIENCE का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न OBJECTIVE QUESTION नीचे दिया गया है। जो भूगोल GEOGRAPHY के चौथा चैप्टर परिवहन से है। सामाजिक विज्ञान objective जो आपके मैट्रिक परीक्षा MATRIC EXAM के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तो अगर आप कक्षा दसवीं CLASS 10TH के छात्र हैं तो यह प्रश्न को जरूर पढ़ें। सामाजिक विज्ञान objective परिवहन , संचार एवं व्यापार
1. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है ?[2021A, B.M.2018J
(A) बिहार (B) प० बंगाल
(C) केरल (D) उड़ीसा
उत्तर- (B)
2. भारतीय डाक विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1834 (B) 1854
(C) 1890 (D) 1920
उत्तर-(B)
3. ‘डेक्कन ऑडेसी’ रेलगाड़ी किस राज्य में चलती है ? (A) राजस्थान (B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र (D) तमिलनाडु [2021AJ
उत्तर- (C)
4. एशिया का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया?[2021AJ
(A) भारत (B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश (D) नेपाल उत्तर- (A)
5. भारत का सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र कौन है?
(A) पूर्व रेलवे क्षेत्र (B) दक्षिण रेलवे क्षेत्र
(C) पश्चिम रेलवे क्षेत्र (D) उत्तर रेलवे क्षेत्र [2021A] उत्तर- (D)
6. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है?
(A) समाचार-पत्र (C) टेलीविजन
(B) टेलीफोन (D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)
7. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ? 12020A, TBOI
(A) कोलकाता एवं दिल्ली (B) दिल्ली एवं मुंबई
(C) कोलकाता एवं चेन्नई (D) दिल्ली एवं पटना उत्तर- (A)
8. स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बन्धित है-
(A) रेलवे से (C) जल मार्ग से
(B) सड़क मार्ग से (D) वायु मार्ग से
[2020A] उत्तर- (B)
9. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है-
(A) मुम्बई (B) चेन्नई [2019A
(C) कांडला (D) कोलकाता
उत्तर- (A)
10. इनमें से कौन-सा सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है? (A) राजमार्ग संख्या-2 (B) राजमार्ग संख्या-3 (C) राजमार्ग संख्या-5 (D) राजमार्ग संख्या-7 [2019A] उत्तर-(D)
11. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1986 (B) 1988
(C) 1985 deg (D) 1989
[ 2018A, TBQ] उत्तर- (A)
12. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) चार (B) छ: [2012C]
(C) दो (D) पााँच
उत्तर – B
13. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है ? [2012A, TBOJ
(A) बिहार (B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु (D) केरल
उत्तर – (B)
14. भारत का सर्वाधिक विदेशी व्यापार किस मार्ग द्वारा होता है ?
(A) स्थल मार्ग (C) समुद्री मार्ग
(B) वायु मार्ग (D) पाइपलाइन [M. Q., Set-IV: 2011] उत्तर-(C)
15. स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग से संबंधित नगर है- [M. Q., Set-II : 2011]
(A) लखनऊ (B) पटना
(C) गाँधीनगर (D) चेन्नई
उत्तर- (D)
16. किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को ‘इंडियन’ नाम दिया गया ? [TBQ]
(A) 2006 (B) 2003
(C) 2008 (D) 2005
उत्तर – (D)
17. एन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात (B) गोआ
(C) तमिलनाडु (D) कर्नाटक उत्तर- (C)
18. भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाटा गया है ? (A) 7 (B) 5
(C) 6 (D) 8
उत्तर- (D)
19. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है ? (A) 10 (B) 7
(C) 15 (D) 5
उत्तर – (A)
20. निम्नलिखित से में कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ? (A) पूरब पश्चिम गलियारा (B) एक्सप्रेस वे
(C) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग (D) सीमांत सड़के
उत्तर – (D)
21. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लम्बाई कितना था ?
(A) 2.42 लाख कि०मी० (B) 1.46 लाख कि०मी० (C) 3.88 लाख कि०मी० (D) 5.78 लाख कि०मी० उत्तर-(B)
22. न्हावशेषा पत्तन किस राज्य में बनाया गया है ?
(A) महाराष्ट्र (B) कर्नाटक
(C) केरल (D) तमिलनाडु
उत्तर – (A)
23. असम-बरौनी कानपुर पाइपलाइन से किस पदार्थ का परिवहन होता है ?
(A) जल (B) पेट्रोल
(C) गैस (D) तरल खनिज
उत्तर- (B)
24. भारत में कितने आकाशवाणी केंद्र हैं?
(A) 52 (B) 152
(C) 200 (D) 450
उत्तर- (C)
25. किस पत्तन का नया नाम जवाहरलाल नेहरू पत्तन रखा गया है ?
(A) दिल्ली (B) मुंबई
(C) चेन्नई (D) कोलकाता
उत्तर – (B)
26. भारत का कितने देशों के साथ द्विपक्षीय विमान सेवा समझौता है !
(A) 103 (B) 200
(C) 180 (D) 150
उत्तर- (A)
27. भारत का समुद्री तट कितना किलोमीटर लंबा है ? (A) 7,511.6 (B) 7,516.6
(C) 6,157.6 (D) 6,616.6
उत्तर- (B)
28. पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) गुवाहाटी (B) भुवनेश्वर
(C) हाजीपुर (D) गोरखपुर
उत्तर – (D)
29. भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(A) 1985 (B) 1988
(C) 1989 (D) 1986
उत्तर- (D)
30. भारत में टेलीफोन सेवाएं कब प्रारंभ हुई?
(A) 1818 में (B) 1881 में
(C) 1912 में (D) 1947 में
उत्तर – (B)
Class 10th chapter 4 geography objective question answer all subjects