धातु एवं अधातु Class 10th Science Objective Question 2024

धातु एवं अधातु Class 10th Science Objective Question 2024

Dhatu aur adhatu objective question : धातु और अधातु क्लास 10th विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए यहां पर दिया गया है। class 10 science dhaatu aur adhatu objective question answer pdf download for Bihar board Matric exam 2024 and dhaatu aur adhatu subjective question answer

1. निम्न में कौन आयनिक यौगिक है

(a) HCN

(b) CCl_{4}

(c) KCI

(d) CO_{2}

2. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क है-

(a) हेमेटाइट

(b) सिनेबार

(c) बॉक्साइड

(d) गैलेना

3. निम्नलिखित मे कौन उपधातु है ?

(a) Fe

(b) Cu

(c) Ni

(d) Sb

4. क्लोरीन की संयोजकता क्या है ?

(a) 1

(b) 2

(c) 1

(d)-2

5. किस धातु को चाकू से सरलता से काटा जा सकता है 

(a) लोहा

(b) ताँबा

(c) कैल्सियम

(d) सोडियम

5. किस धातु को चाकू से सरलता से काटा जा सकता है-

(a) लोहा

(b) ताँबा

(c) कैल्सियम

(d) सोडियम

6. हेमाटाइट किस धातु का अयस्क है ?

(a) Na

(b) Ca

(c) Al

(d) Fe

7. धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त गैस है-

(a) एथेन

(b) मिथेन

(c) एथाइन

(d) एथिलीन

8. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है-

(a) 1 : 1

(b) 2:1

(c) 3:1

(d) 2:2

9. अधातु के ऑक्साइड होते हैं-

(a) क्षारीय

(b) अम्लीय

(c) उदासीन

(d) कोई नहीं

10. सिलिका क्या है ?

(a) धातु

(b) अधातु

(c) उपधातु

(d) कोई नहीं

11. लोहे के परमाणु संख्या है-

(a) 23

(b) 26

(c) 25

(d) 24

12. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?

(a) Fe

(b) C

(c) Al

(d) Au

13. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

(a) ब्रोमीन

(b) पारा

(c) ताँबा

(d) एलुमिनियम

14. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं-

(a) सोल्डर

(b) स्टील

(c) गनमेटल

(d) उपधातु

15. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

(a) लिथियम

(b) कैल्सियम

(c) कॉपर

(d) आयरन

16. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है-

(a) 22 कैरेट

(b) 24 कैरेट

(c) 20 कैरेट

(d) 12 कैरेट

17. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है –

(a) Al

(b) Fe

(c) Au

(d) Cu

18. पीतल है-

(a) धातु

(b) अधातु

(c) मिश्र धातु

(d) उपधातु

19. कौन-सा अधातु विद्युत का सुचालक  ?

(A) ग्रेफाइट

(B) फास्फोरस

(C) सल्फर

(D) क्लोरिन

20. सोडियम की परमाणु संख्या  –

(a) 11

(b) 10

(c) 12

(d) 14

21. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

(a) Cu

(b) Ag

(c) Al

(d) Fe

22. साधारण ताप पर फास्फोरस का अणुसूत्र है-

(a) P (d) P_{4}

(b) P_{2} o5

(c) P_{3}

23. नाइट्रोजन डाय-ऑक्साइड (N*O_{2}) के धुएँ का रंग होता है-

(A) पीला

(B) भूरा

(C) लाल

(D) हरा

24. अयस्क से गैंग कणों को दूर करने को कहते हैं –

(a) समृद्धि)

(b) निस्तापन

(c) भर्जन

(d) अपचयन

25. अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं-

(a) अम्लीय

(b) क्षारकीय

(c) उदासीन

(d) कोई नहीं

26. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?

(a) FeO

(b) F*e_{2}*O_{3}

(c) F*e_{3}*O_{4}

(d) FeS

27. जस्ता एवं तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नांकित में कौन-सा गैस बनता है ?

(a) C*O_{2}

(b) N_{2}

(c) H_{2}

(d) S*O_{2}

28. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है ?

(a) कैल्सियम

(b) कार्बन

(c) सिलिकन

(d) लोहा

29. लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है-

(a) ग्रीज लगाकर

(b) पेंट लगाकर

(c) जिंक की परत चढ़ाकर

(d) ऊपर के सभी

30. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं-

(a) संक्षारण

(b) गैल्वनीकरण

(c) पानी चढ़ाना

(d) विद्युत अपघटन

31. किरोसिन में डुबाकर किस धातु को रखा जाता है- (a) सोडियम

(b) पोटैशियम

(c) मैग्नेशियम

(d) एल्युमिनियम

32. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रया करता है, तो कौन-सा उत्पाद बनता है ?

(a) N*a_{2}*ZnO + H_{2}

(c) NaOZ*n_{2} + H_{2}

(b) NaZn*O_{2} + H_{2}

(d) N*a_{2}*Zn*O_{2} + H_{2}

33. बॉक्साइट किस धातु का अयस्क है ?

(a) मैग्नीशियम

(b) सोडियम

(c) एल्युमीनियम

(d) बेरियम

34. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है-

(a) लोहा का

(b) ताँबा का

(c) एल्युमिनियम का

(d) टीन का

Leave a Comment