कक्षा 6-12 तक 1.10 लाख शिक्षकों की वैकेंसी नवंबर के पहले सप्ताह में
शिक्षा विभाग इस माह के अंत तक बीपीएससी को रिक्ति भेजेगा –
•आवेदन के लिए एक माह का समय दिया जाएगा
कक्षा 6 से 12 तक लगभग 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी नवंबर के प्रथम सप्ताह में आएगी। दूसरे चरण में पहले से निर्धारित 70 हजार पदों की रिक्ति के साथ ही अभी बीपीएससी की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में कक्षा 11-12 और 9-10 के रिक्त रह गए 40 हजार 213 पदों को जोड़ा जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पिछले दिनों बीपीएससी के साथ बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि सभी जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लियर कराकर रिक्ति अक्टूबर के अंत तक भेज दिया जाएगा। बीपीएससी के अनुसार, विभाग से रिक्ति आने के तीन-चार दिनों के अंदर ही वैकेंसी जारी हो जाएगी। अभ्यर्थियों को एक माह तक आवेदन का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग को अधिकांश जिलों से आरक्षण रोस्टर के हिसाब से रिक्ति मिल गई है। माना जा रहा है कि दुर्गापूजा के ठीक बाद शेष बचे जिलों से भी रिक्ति मिल जाएगी। इसके बाद विभाग सभी रिक्ति को एक साथ कंपाइल करेगा। श्रेणीवार और विषयवार रिक्ति की गणना कर बीपीएससी को शिक्षा विभाग सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से भेजेगा। बीपीएससी प्रथम चरण में शिक्षक भर्ती की तरह ही अभ्यर्थियों को आवश्यक प्रमाणपत्र बनाने के लिए समय देगा। आवेदन पत्र भरने के लिए लगभग एक माह का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
•पहले चरण में कक्षा 11-12 में 33501 पद खाली रह गए
वर्तमान में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में कक्षा 9 से 12 तक के पदों में जो नहीं भरे जा सकेंगे, वे सभी पद दूसरे चरण की वैकेंसी में जुड़ जाएंगे। इस हिसाब से दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती की रिक्ति करीब एक लाख 10 हजार होगी। बीपीएससी के अनुसार कक्षा 11 और 12 में 57602 रिक्ति में कुल 23701 पद पर ही अभ्यर्थी चयनित हो सके हैं। यानी कक्षा 11-12 में 33501 पद रिक्त रह गए। जबकि कक्षा 9 और 10 में 32916 हजार रिक्ति में से 26204 पद ही भरे जा सके हैं। मतलब कक्षा 9 और 10 में 6712 पद रिक्त रह गए। अभी 6 से 8 तक 31982, शिक्षकों की वैकेंसी होगी। कक्षा 9-10 में 18880 और कक्षा 11-12 के लिए 18830 रिक्ति है।
•कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों का परिणाम आज जारी होगा
गणितः 2673 की जगह 1634 सफल– कक्षा 11 और 12 के शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी किया गया, फिर भी 4 विषयों के परिणाम बाकी रह गए। इतिहास में 2490 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें 5870 पद थे। गणित में 2673 रिक्ति पर 1634 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जंतु विज्ञान में 2683 रिक्ति पर 1830 सफल हुए हैं। कक्षा 1 से 5 तक के लिए उर्दू शिक्षक का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें 95 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कक्षा 9-10 का रिजल्ट आज जारी होगा।
•माध्यमिक में 6 हजार पद खाली रहे-
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कक्षा 1 से 12 तक के एक लाख 70 हजार 431 पदों के विरुद्ध एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इसमें उच्च माध्यमिक 11-12 के 57 हजार 602 पदों के विरुद्ध 23 हजार 701, माध्यमिक 9-10 के 32 हजार 916 पदों के विरुद्ध 26 हजार 204 और प्राथमिक कक्षा 1 से 5 तक के 79 हजार 943 पदों के विरुद्ध 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
•प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग आज से
प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग शुक्रवार से होगी। विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया है। विभाग ने कहा कि सुबह साढ़े नौ बजे से संबंधित जिलों में काउंसिलिंग होगी, जो कई चरणों में चलेगी। विभाग ने सफल अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि विभागीय वेबसाइट पर अपना क्रमांक देख लें कि उनकी काउंसिलिंग किस चरण में है। इससे काउंसिलिंग केंद्रों पर भीड़ नहीं लगेगी।
🔥🟢 42000 नियोजित शिक्षक अपने पद छोड़कर बीपीएससी शिक्षक चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे, बाकी 32000 सीटों पर नये अभ्यर्थी,जिसमें 10000 documents के अभाव मे या CTET fail के वजह से bahar होंगे, तो नए अभ्यर्थियों को मौका कहां मिला।
BPSC Official website – Click now |