Class 9 second terminal science Questions paper 2023
इस पोस्ट के माध्यम से द्वितीय सावधिक परीक्षा 2023-24 के science विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है
BSEB Class 9th Second Terminal Exam 2022 Science Question Paper
इस परीक्षा का प्रश्न पत्र विद्यालय के स्तर पर सेट किया जाता है । या कभी-कभी बिहार के शिक्षा विभाग के तरफ से भी इसके प्रश्न पत्र को सेट करके भेजा जाता है। अर्थात की द्वितीय सावधिक परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड न कर के बिहार का माध्यमिक शिक्षा विभाग करता है । अर्थात कि आप के मैट्रिक के सेंट अप परीक्षा और फाइनल बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड सेट करके भेजता है । वैसे प्रथम या द्वितीय सावधिक परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से नहीं सेट किया जाता है ।
क्वेश्चन पेपर कितने सेट में तैयार किए जाते हैं
क्वेश्चन पेपर सेट में तो एक ही तैयार किए जाते हैं बल्कि यह प्रश्न पत्र दो तरह का बनाया जाता है एक प्रश्न पीटीओ का एक प्रश्न टर्नओवर का कई जिले में टर्नओवर का प्रश्न पत्र मिलता है तो कई जगह पीटीओ का क्वेश्चन पेपर मिलता हैस्कूल के माध्यम से ही बनाया जाता है सारा प्रश्न पत्र जो कि डिस्ट्रिक्ट वाई तैयार किया जाता है
Second Terminal Examination 2023 में शामिल न हों तो क्या होगा?
Second Terminal examination तरह की जाँच परीक्षा है, जिसे छात्रों में होने शैक्षणिक विकास का आकलन करने के लिए आयोजित किया जाता है। नियमानुसार क्लास 9 और 10 के सभी छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। परंतु अगर कोई छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उसके संबंध में फैसला लेने का अधिकार स्कूल प्रशासन को है। स्कूल प्रशासन के ऊपर निर्भर करता है कि चाहे तो ऐसे छात्र पर कोई कारवाई न करे लेकिन अगर स्कूल प्रशासन चाहे तो ऐसे छात्र को अगले क्लास में जाने से रोक भी सकता है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्कूल स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में शामिल अवश्य
CLASS 9 SECOND TERMINAL SCIENCE OBJECTIVE ANSWER KEY 2023-24
1 | A | 11 | 21 | 31 | 41 | ||||
2 | B | 12 | 22 | 32 | 42 | ||||
3 | C | 13 | 23 | 33 | 43 | ||||
4 | D | 14 | 24 | 34 | 44 | ||||
5 | 15 | 25 | 35 | 45 | |||||
6 | 16 | 26 | 36 | 46 | |||||
7 | 17 | 27 | 37 | 47 | |||||
8 | 18 | 28 | 38 | 48 | |||||
9 | 19 | 29 | 39 | 49 | |||||
10 | 20 | 30 | 40 | 50 |
SCIENCE QUESTIONS PAPER DOWNLOAD LINK – 2023-24
Science question paper | DOWNLOAD |
Science SUBJECTIVE ANSWER | DOWNLOAD |
JOIN NOW | |
TELEGRAM | LINK |
ALL QUESTIONS PAPER DOWNLOAD | DOWNLOAD |
टर्मिनल परीक्षा कितने बार होते हैं
टर्मिनेट परीक्षा क्लास नाइंथ में दो लिए जाते हैं फर्स्ट लेवल और सेकंड टर्मिनल और क्लास टेंथ में भी फर्स्ट Terminal और सेकंड terminal लिए जाते हैं
1.किसी वस्तु का प्रतिबिंब नेत्र के किस भाग पर बनता है ?
(A) कार्निया (B) रेटिना या दृष्टिपटल (C) पुतली (D) आइरिस
2. सामान्य दृष्टि की न्यून्तम दूरी है
(A) 25 m (B) 2.5 cm
(C) 25 cm (D) 2.5 m
3. नेत्र लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने से कौन सा दृष्टि दोष होता है ?
(A) निकट दृष्टि दोष (B) दूर दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष (D) इनमें कोई नहीं
4.दूर दृष्टि दोष का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है ?
(A) अभिसारी (B) अपसारी
(C) अवतल (D) बाइफोकल
5.एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है ?.
(A) 6 (B) 5
(C) 4 (D) 3
6.प्रकाश के किस रंग का तरंग दैर्ध्य अधिक होता है ?
(A) बैंगनी (B) हरा
(C) लाल (D) पीला
7.जब किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित होती है तब गतिशील कण होते हैं
(A) परमाणु (B) आय
(C) प्रोटॉन (D) इलेक्ट्रॉन
8.प्रतिरोध का SI मात्रक है।
(A) ऐम्पियर (B) ओम
(C) अर्ग (D) वाट
9.विभवांतर मापने की युक्ति है
(A) ऐमीटर (B) वोल्टामीटर
(C) वोल्टमीटर (D) ओममीटर
10. विद्युत परिपथ की शक्ति होती है।
(A) VR (B) V²R
(C) VAR (D) V ^ 2 / R
11. किलोवाट घंटा मात्रक है
(A) धारा का (B) विद्युत ऊर्जा का
(C) समय का (D) विद्युत-शक्ति का
12. 220V पर किसी विद्युत बल्ब से 5/11A की धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति है-
(A) 220 W (B) 1000 W
(C) 100 W (D) 60 W
13. विद्युत हीटर का तार बना होता है।
(A) ताँबा (B) टंगस्टन
(C) नाइक्रोम (D) जस्ता
14. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है –
(A) समतल दर्पण (B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण (D) एक पतला लेंस
Class 9 science Question paper
2nd Terminal Exam 2023-24
Science
Time – 2:45 minutes marks-100
1. किसी m द्रव्यमान की वस्तु जिसका वेग है का संवेग क्या होगा ?
(A) (mv)² (B) mv
(C) m 2 (D) 1/2× m×v²
2. द्रव्यमान किस संबंध से प्राप्त होता है ?
(A) बल / त्वरण (B) वेग / त्वरण
(C) दूरी / वेग (D) कोई नही
3. एक अचर बल 0.6 kg द्रव्यमान के एक पिण्ड में 0.08m / (s ^ 2) का त्वरण उत्पन्न करता तो बल का परिमाण 8 है
(A) 0.048 N (B)0.48N
(C) 0.48 N (D) ON
4 न्यूटन किसके बराबर होता है ?
(A) 1kgm / (s ^ 2) (B) 1kgcm / (s²) (C) 1gmm / (s ^ 2) (D) 1kgm/S
5. 30N का कोई बल 5 kg की किसी वस्तु पर 2 से तक कार्य करता है, तो वस्तु का त्वरण है –
(A) 4m / (s ^ 2) (B) 25m / (s ^ 2)
(C) * 6m / (s ^ 2) (D) 35 * m / s ^ 2
6. किसी गतिशील पिण्ड का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता है
(A) आधा (B) दुगुना
(C) चौथाई (D) चौगुना
7. न्यूटन किसका मात्रक है ?
(A) बल का (B) कार्यका
(C) वेग का (D) त्वरण का
8. जड़त्व का गुण-
(A) प्रत्येक वस्तु में होता है
(C) किसी भी वस्तु में नहीं होता है।
(B) किसी वस्तु में होता है
(D) केवल गतिशील वस्तु में होता है।
9. एक हवाई जहाज पृथ्वी के केन्द्र से इसके दुगुनी त्रिज्या की दूरी पर है, इसके गुरुत्वीय त्वरण का मान
(A) 19.6m / (s ^ 2) (C) 4.9m / (s ^ 2) (B) 9.8m / (s ^ 2) (D) 2.45m / (s ^ 2)
10. यदि किसी वस्तु का भार 49 N है, तो उसका द्रव्यमान क्या होगा ?
(A) 10 kg (B) 5 kg
(C) 9.8 kg (D) 8 kg
11. पृथ्वी के केन्द्र पर 20 kg बालक का भार होगा
(A) शून्य (B) 2N
(C) 3 N (D) इनमें से कोई नहीं
Class 9 all subjects question paper download 2023-24 Link
Social science | DOWNLOAD |
Hindi | DOWNLOAD |
English | DOWNLOAD |
Math | DOWNLOAD |
Sanskrit | DOWNLOAD |
Non Hindi | DOWNLOAD |