इंटर का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी, 21 तक करें सुधार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर का द्वितीय डैम में एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिसका सुधार 21 नवंबर तक कर सकते हैं ‘ इस पोस्ट मे पूरी जानकारी देते है पटना. इंटर परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का द्वितीय मी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसे वेबसाइट seniorsecondary. biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है. यह वेबसाइट पर 21 नवंबर तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए अपलोड रहेगा. विद्यार्थी, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जायेगा. अगर विद्यार्थियों के नाम या उनके माता- पिता के नाम और जन्मतिथि में यदि त्रुटि पायी जाती है, तो सुधार के लिए संस्थान के प्रधान शिक्षण संस्थान के लेटर हेड पर पत्रांक दिनांक अंकित करते हुए अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ समिति के इमेल आइडी-reg. bsebhelpdesk@gmail.com पर संगत साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन भेजेंगे. द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, राष्ट्रीयता, आधार नंबर, वैवाहिक स्थिति या परीक्षार्थी की कोटि में त्रुटि हो, तो इसका सुधार संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किया जायेगा.
Dummy admit card download | Link 1 |
Final Admit card download | Link 2 |
Telegram Group | Join link |