मैट्रिक परीक्षार्थियो के लिए बोर्ड ने बदला नियम पूरी जानकारी पढ़े
जितने भी विद्याथी 14 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले है उनके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण सूचना है सभी परीक्षार्थी जरूर पढे ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर केन्द्र मे प्रवेश के समय में बदलाव किया है अब परीक्षाथी को परीक्षा को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र के अनंदर पहुचना होगा । पूर्व में परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले तक प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई थी। मैटिक परीक्षा आगामी 14 से 22 फरवरी तक आयेजित की जाएगी । बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार Matric मैट्रिक की प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 9:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है इसके लिए अब परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अंदर नौ बजे 9 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी । वही दूसरी पाली के परीक्षार्थियो को 1:15 बजे तक परीक्षा केन्दो मे प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 1:45 से शुरू होने वाली परीक्षा मे 1:35 तक प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई थी । बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति मे निधारित समय के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नही दी जाएगी ।
|
प्रथम पाली के परीक्षार्थी नौ बजे तक एव दुसरी पाली के 1:15 बजे तक करेगे प्रवेज्ञ निर्धारित समय के बाद नही दिया जाएगा प्रवेश
ध्यान दे सभी परीक्षार्थी
1. आपलोग का जहा भी परीक्षा सेंटर गया है . तो आपलोग वहा परीक्षा से पहले वहा पहुच जाये और वहा का सेटर देख ले
2 आपलोग परीक्षा के दिन घबराए नहीं और हल्का खाना खाकर जाएं
3 परीक्षा केन्द्र पर आपलोग 30 मीनट पहले चले जाये
4. Exam हॉल के बाहर roll no Roll Code जरूर अच्छे से देख ले
Important Links 👇⬇️⬇️⬇️👇
Class 10th Viral que | Click Now |
WhatsApp Group | Join Now |
TELEGRAM | Join Now |
Youtube | Subscribe |