Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैटिक इंटर परीक्षा 2023 मे सब कुछ बदल गया जल्दी देखो

JustWell Education

By JustWell Education

Updated On:

बिहार बोर्ड मैटिक इंटर परीक्षा 2023 मे सब कुछ बदल गया जल्दी देखो 

मैट्रिक इंटर परीक्षा में विद्यार्थी को जूता मोजा पहन कर प्रवेश नहीं मिलेगा । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रशासन शिक्षा अधिकारी के साथ सभी केंद्रधीक्षक को इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है ।                     

परीक्षा भवन में परीक्षार्थी के जूता मोजा पहन कर आने पर पाबंदी लगाई गई है कहा है कि अगर बाई परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड घर पर छूट जाए तो वह परीक्षा से वंचित नहीं होंगे बोर्ड में मैट्रिक परीक्षा तिथियों के लिए दोनों पाली में अलग-अलग रंग की कॉपी उपलब्ध कराई है परीक्षार्थी की अधिक संख्या होने के कारण एक ही विषय की परीक्षा दो अलग-अलग पाली में ली जा रही है ऐसे में दोनों ही पाले में कॉपर समेत अन्य सामग्री अलग अलग होंगे इन्हीं रंगों से पहचान की जाएगी कि कॉपी या अन्य समाग्री किस पाली की है पहली पाली मे उत्तर पुस्तिका ओएमआर समेत सभी सामगी गुलाबी रंग में होगा । वही दूसरी पाली में यह सारी चीजे मैजेंटा रंग में होंगी । बोर्ड ने निर्देश दिया गया है कि

. इस समय खुलेगी प्रश्न पत्र –

प्रश्न पत्र खोलने का समय सुबह आठ से पौने बजे के बीच कोषागार से निकलेगा प्रश्न पत्र

परीक्षा मे किसी तरह की अनियमियता न हो इसको लेकर बोर्ड ने विशेष रूप से प्रश्न पत्र के निकलने के समय में सख्ती की है बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्रथम पाली की परीक्षा के लिए पैकेट दंडाधिकारी और केंद्र अधीक्षक की उपस्थिति में निकाला जाएगा और इसके लिए परीक्षा केंद्र से व्रजगृह की दूरी का आकलन करते हुए सुबह 8:00 बजे से 8:45 के बीच का समय निर्धारित किया गया इसी बीच प्रश्न पत्र निकलवा कर केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी द्वितीय पाली के लिए 11:30 से 12:30 बजे तक प्रश्न पत्र निकालने का निर्णय लिया गया किसी भी परिस्थिति में प्रथम पाली के लिए 8:00 बजे के पहले या द्वितीय पाली के लिए 11:30 के पहले पद की निकासी नहीं की जाएगी प्रथम पाली के लिए 9:10 से 9:20 बजे तक और द्वितीय पाली के लिए ही 12:30 से 1:35 बजे तक परीक्षा कक्ष के अनुसार निर्धारित संख्या के अनुरूप प्रश्नपत्र को छोड़कर तैयार कर लिया जाएगा

.पहली पाली मे 9:20 बजे तक ही विद्यार्थी को मिलेगा प्रवेश 

बिहार बोर्ड द्वारा निर्देश दिया है कि परीक्षाथियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र मे प्रवेश कर लेना आवश्यक है पहली पाली मे परीक्षाथियों क्र 9:20 बजे तक और दूसरी पाली मे 1:35 बजे तक ही प्रवेश कर अनुमति दी जाएगी । उसके वाद आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी विद्यार्थी खुद जिम्मेवार होगी ।

. प्रश्न पत्र 10 सेट कोड मे विद्याथियो को मिलेगी ।

परीक्षा में प्रश्न पत्र के 10 सेट कोड बनाए गए है । जैसे A, B,C ,D ,E , F, G , H , I , J , कोड मे प्रश्न पत्र परीक्षार्थियो मो मिलेगे । सभी वीक्षको को निदेश दिया गया है कि परीक्षाथियो की काँपी ओएमआर और उपस्थिति पत्रक में निर्धारित जगह पर प्रश्न पत्र का कोड अवश्य रूप से भरेगें ताकि रिजल्ट मे कोई गड़बड़ी नही हो। 

मैट्रिक एडमिट कार्ड  Click Now 
इंटर एडमिट कार्ड  Click Now 
व्हाट्सएप ग्रुप  Click Now 
टेलीग्राम ग्रुप  Click Now 

 

 

JustWell Education

JustWell Education

Amresh Roy is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment