12th class bihar board Physics vvi Objective 2024
इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 सभी विषय का लाइव टेस्ट एवं क्यूज के माध्यम से आप इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा का बहुत ही बेहतर तरीके से तैयारी करें | दोस्तों इस पोस्ट में हम इंटरमीडिएट परीक्षा का जितना भी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन परीक्षा में पूछे जाते हैं वह सारे प्रश्न को शामिल किया है तो आप इस पोस्ट का सारा प्रश्न अच्छी तरह से पढ़े और सभी को याद रखें
PHYSICS TOP OBJECTIVE QUESTION
1. आवेश का विमा होता है .
A. AT
B. AT-¹
C. A-¹T
D. AT²
2. आवेश का मात्रक होता है ?
A. जूल
B. कूलम्ब
C . दोनो
D. इनमें से कोई नही
3. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तो उसका द्रव्यमान ?
A. बढ़ता
B. घटता है
C . अचर रहता है
D. बढ या घट सकता है
4. विद्युतशीलता का एस आई मात्रक होता ?
A. N-¹M-²C²
B. NM²C-²
C. N-¹M²C-²
D. इनमें से कोई नही
5. कूलम्ब बल है?
A. केन्द्रीय बल
B. विद्युत बल
C . A और B.
D. इनमे से कोई नही
6 . यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X — की दिशा में विद्यमान है तो सम विभव होगा ?
A. Xy — तल की दिशा में
B. xz तल की दिशा में
C. Yz– तल की दिशा में
D . . कही भी
7. विधुत आवेश का क्वांटम e .s.u मात्रक मे होता है।
A. 4.78×10-¹⁹
B . 1.6×10-¹⁹
C. 2.99× 10–¹⁹
D. -1.6×10-¹⁹
8. स्थिर विधुत क्षेत्र में होता है ।
A. संरक्षी
B. असंरक्षी
C. कही संरक्षी कही असंरक्षी
D. इनमे से कोई नही
9. एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता हैः
A. कुल आवेश / विभव
B. दिया गया आवेश / विभवातर
C . कुल आवेश / विभवातर
D. कोई नही
10. 1 कलाम आवेश होता है।
A. 3×10⁹
B. 9× 10⁹
C. 8.85×10-¹²
D. इनमें से कोई नही
11. मुक्त आकाश (Free space) की परावैधुत होता है ।
A. 9× 10⁹mf-¹
B. 1.6× 10¹⁹mf-¹
C . 8.85×10¹²mf-¹
D. Non
12. एक आवेशित चालक की सत्ता के किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ।
A . शुन्य होती है
B. सतह के लम्बवत होती है
C. सतह के स्पर्शीय होती है ।
D . सतह पर 45⁰ पर होती है
13. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए तो उनके भीतर का विवभ ।
A . बढती है
B. घटती है
C . अपरिवर्तित रहती है
D. शुन्य हो जाता है
14. साबुन के एक बुलबुले को जब आवशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या –
A. बढ़ती है
B. घटती है
C. आपरिवर्तित रहते हैं
D. शुन्य हो जाता है।
15. विद्युत द्विधुव एस आई मात्रक है
A. C×M
B. C/M
C. C×m²
D . C²×m
16. एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है।
A. केवल विद्युत क्षेत्र
B. केवल चुम्बकीय क्षेत्र
C . विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनो
D. None
17. निम्नलिखत मे किसका आस्तिव संभव नही है?
A . 3.2×10-¹⁹
B. 6.4×10-¹⁹
C. 2.5×10-¹⁹
D. 1.6× 10-¹⁹
18. किसी अचालक पदार्थ के गोले को आवेश पर वह वितरित होता है
A. सतह पर
B. सतह के अलावा अंदर भी
C . केवल भीतर
D . कोई नही
19. किसी दी गई दूरी पर स्थित दो इलेक्ट्रॉनों के बीच क्रियाशील गुरुत्वाकर्षण बल विद्युतीय बल का अनुपात होगा ।
A. 9.8
B. 10⁹
C. 10⁴²
D . 10-⁴²
20. आवेश का आयतन घनत्व का मात्रक है ‘
A. Cm-¹
B. Cm-²
C. Cm-³
D. C.m
Test Quize जरूर यहा से देगे निचे दिया गया