Bihar Board Class 10th Vvi Hindi Subjective Question 2023

Bihar Board Class 10th Vvi Hindi Subjective Question 2023

 

जितने भी प्रश्न है आपके बोर्ड परीक्षा के वायरल प्रश्न है सभी प्रश्न को Note जरूर कर ले ये प्रश्न बार बार पूछा जाता है। 

Q.1 भीमराव अंबेडकर किस विडम्बना के बात करते हैं ?

उत्तर – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जातिवाद के पोस्को को विडंबना की बात कहकर संबोधित किया है है । जातिवादी विडंबना के स्वरूप की चर्चा करते हुए लेखक का कथन है कि जातिवाद के जो लोग पोषक है वे इसका समर्थन कई आधार पर करते है

Q2. मनुष्य बार- बार नाखून क्यों काटता है?

उत्तरमनुष्य बार – बार नाखून इसलिए काटता है क्योंकि मनुष्य हमेशा सभ्य होने के लिए प्रयासरत रहा है। पुराने जमाने मे पशु एव मानव एक समान था | उस समय नाखून मनुष्य को अस्त्र के रूप मे काम आता था लेकिन जैसे जैसे मानवीय विकाश की धारा अग्रसर होती गई मनुष्य पशु से भिन्न होता गया उसके अस्त्र शस्त्र आचार विचार संभ्यता संस्कृति मे नवीनता आती गई । वह पुरानी जीवन शैली को परिवर्तित करता गया जो नाखून अस्त्र थे उसे अब लोग सौन्दर्य मे रूप मे देखने लगा

 

 

 

 

 

Leave a Comment