Bihar board matric Inter Results Date 2023 || matric Inter Copy cheking

उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू केन्द्रों पर धारा 144 लागू

Bihar board matric Inter Results Date 2023 || matric Inter Copy cheking

पटना, वरीय संवाददाता। बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन बुधवार से शुरू कर दिया गया। मूल्यांकन केंदों पर धारा 144 लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। 12 मार्च तक चलने वाले उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए राज्यभर में 172 केंद्र बनाये गये हैं। सभी केंद्रों के बाहर शांति व्यवस्था रहे, इसके लिए अनुमंडल दंडाधिकारी की ओर से सौ गज की दूरी तक प्रिंटर की दुकानें, फोटो कॉपी की दुकानें, साइबर कैफे आदि बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। सभी परीक्षकों को मोबाइल, सेलूलर फोन रखना और उसे उपयोग करने पर पाबंदी है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस एवं सैन्य बल के कर्मचारी नियुक्ति हैं। बिहार बोर्ड की ओर से विषयवार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इससे मूल्यांकन में सुविधा होगी। सबसे ज्यादा 12 मूल्यांकन केंद्र पटना जिले हैं। मूल्यांकन दो पाली में हो रही है। प्रथम पाली सुबह 7 से दो बजे तक व दूसरी पाली दो से रात के नौ बजे तक किया जायेगा। मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका से अंकों की प्रविष्टि उसी दिन की जायेगी। अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर पर करने के साथ उसी दिन बोर्ड को ऑनलाइन भेजा जायेगा। जिससे रिजल्ट भी साथ में तैयार हो सके।

अतिथि शिक्षक करेंगे कॉपियों का मूल्यांकन

पटना। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन में अब अतिथि शिक्षकों को लगाया जाएगा। स्थानीय स्तर पर स्कूल प्राचार्य यानी केंद्राधीक्षक द्वारा अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। बिहार बोर्ड ने सभी केंद्राधीक्षकों को यह निर्देश दिया है। जिन परीक्षा केंद्रों पर जिस विषय की कॉपियां अधिक संख्या में बची हैं, वहां पर अतिथि शिक्षकों को लगाया जाएगा। पटना डीईओ ने अंग्रेजी विषय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की है। जिले भर से 36 अतिथि शिक्षकों को अंग्रेजी विषय के मूल्यांकन के लिए लगाया गया है। बिहार बोर्ड की मानें तो इंटर मूल्यांकन में सह परीक्षक की कमी है। इस कारण मूल्यांकन कार्य की प्रगति काफी धीमी है। समय से मूल्यांकन समाप्त हो, इसके लिए अतिथि शिक्षकों को लगाया जाएगा।

Matric Inter Results यहा से करें Check ✅ 

 

Matric Result Link 1 Soon

Link 2 soon

Inter Result Link 1 Soon

Link 2 soon

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Subscribe

Website – Www.justwelleducations.com

Leave a Comment