उर्जा के स्रोत कक्षा 10 वी Chapter 6 Physics Vvi Objective 2024
1. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(a) कोयला
(c) पानी
(b) सूर्य
(d) लकड़ी
2. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है-
(a) लकड़ी
(b) कोयला
(c) सूर्य
(d) चन्द्रमा
3. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है-
(a) O_{2}
(b) N*H_{3}
(c) C*O_{2}
(d) N_{2}
4. जीवाश्म ईंधन है-
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) उपरोक्त सभी
5. लगभग 4 sq Im साइज के एक सौर सेल का विभवान्तर होता है-
(a) 0.4 से 0.5 वोल्ट
(b) 4 से 5 वोल्ट
(c) 1 से 3 वोल्ट
(d) 3 से 4 वोल्ट
6. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते-
(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) पवनों (वायु) वाले दिन
(d) गरम दिन
7. बायोगैस का मुख्य अवयव है-
(a) C*O_{2}
(b) CH4
(c) H_{2}
(d) H_{2}*S
8. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है-
(a) सौर ऊर्जा
(c) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(d) प्राकृतिक गैस
9. अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है-
(a) पवन ऊर्जा
(b) जैव गै
(c) लकड़ी
(d) यूरेनियम
10. किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा का परिमाण होता है-
(a) I MeV
(c) 200 MeV
(b) 10 eV
(d) 10 KeV
11. नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने में प्रयुक्त होता है-
(a) लोहे का छड़
(b) स्टील का छड़
(c) कैडमियम का छड़
(d) एल्युमिनियम का छड़