Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Class 10 Chapter 5 विद्युतधारा का चुम्बकीय प्रभाव Vvi Objective 2024

JustWell Education

By JustWell Education

Updated On:

Class 10 Chapter 5 विद्युतधारा का चुम्बकीय प्रभाव Vvi Objective 2024

 

1. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(a) फैराडे ने

(c) एम्पियर ने

(b) मैक्सवेल 

(d) फ्लेमिंग ने

2. एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 55 52 है, 220 v के स्रोत से जो विद्युत धारा लेगी, उसका मान होगा-

(a) 4 एम्पियर

(b) 40 एम्पियर

(c) 2.5 एम्पियर

(d) 25 एम्पियर

3. सामान्यतया विद्युतमय तार प्रयोग करना चाहिए-

(a) काले रंग का

(b) हरे रंग का

(c) लाल रंग का

(d) किसी भी रंग का

4. स्थायी चुंबक बनाए जाते हैं-

(a) ताँबे vec 9

(b) नर्म लोहे 

(c) इस्पात के

(d) पीतल के

5. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान-

(a) बहुत कम हो जाता है

(b) परिवर्तित नहीं होता

(c) बहुत अधिक बढ़ जाता vec vec c

(d) निरंतर परिवर्तित होता vec 5

6. डायनेमो से कैसी धारा प्राप्त होती है ?

(a) प्रत्यावर्ती धारा

(b) दिष्ट धारा

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

7. ‘बिजली घंटी’ विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करती है ?

(a) उष्मीय प्रभाव

(b) रासायनिक प्रभाव

(c) चुम्बकीय प्रभाव

(d) इनमें से कोई नहीं

8. 1 किलोवाट घंटा निम्नलिखित में किसके बराबर होती है

(a) 0.36 × 1010 जूल

(b) 1.6 × 10 -¹⁹

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 3.6×10 ⁶

9. किसी AC जनित्र तथा  DC जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि-

(a) ac जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि  मोटर में स्थायी चुंबक होता है

(b) DCजनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है

(c)  जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है

(d) ac जनित्र में सर्पा वलय होते हैं जबकि जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है

10. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है ?

(a) चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ तार के लंबवत होती हैं

(b) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं

(c) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है (d) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है

11.वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना-

(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है

(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है

(c) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।

(d) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।

12. 220 V तथा 1 kW अंकित हीटर के लिए कैसा फ्यूज अधिक उचित होगा ?

(a) 3V

(b) 5V

(d) 15V

(c) 10V

13. विद्युत चुम्बक बनाये जाते हैं-

(a) इस्पात के

(b) चाँदी के

(c) नर्म लोहे के

(d) पीतल के

14. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं-

(a) जनित्र

(c) ऐमीटर

(b) गैल्वनोमीटर

(d) मोटर

15. विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिए उपयोग किए जाने वाली युक्ति है-

(a) जेनरेटर (विद्युत जनित्र )

(c) वोल्टमीटर

(b) आमीटर

(d) गैल्वेनोमीटर

16. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है-

(c) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

(a) प्रेरित विद्युत पर

(b) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(d) प्रेरित चुम्बकत्व पर

17. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

 

(a) ऊष्मीय

(c) रासायनिक

(b) चुम्बकीय

(d) इनमें से कोई नहीं 18. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?

(a) इस्पात

(c) नरम लोहा

(b) पीतल

(d) कोई नहीं

 

 

JustWell Education

JustWell Education

Amresh Roy is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment