हमारे YouTube Channel में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Class 10th bseb chapter 3 अति सूधो सनेह को मारग है Vvi-objective

Class 10th bseb chapter 3 अति सूधो सनेह को मारग है Vvi objective

 

 

1. घनानन्द किस भाषा के कवि हैं ?

(a) अवधी

(b) व्रजभाषा

(c) भोजपुरी

(d) गुजराती

2. घनानंद किससे प्रेम करते थे ?

(a) कलावती नामक नर्तकी से

(b) रेशमा नामक नर्तकी से

(C) सलमा नामक नर्तकी से

(D) सुजान नामक नर्तकी से

3. घनानंद कवि हैं-

(a) द्विवेदीयुग

(b) सुख के

(c) द्वेष के

(d) चित्त के

4. घनानन्द (घन आनंद) किस काल के कवि हैं ?

(a) भक्तिकाल

(b) रीतिकाल

(C) आदिकाल

(d) आधुनिक काल

5. ‘सुजानसागर’ किसकी कृति है ?

(a) मतिराम

(b) घनानन्द

(c) देव

(d) केशवदास

6. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है ?

(a) मीरा

(b) महादेवी वर्मा

(c) घनानन्द

(D) सूरदास

7. ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचित्र्य’ के कवि कौन हैं ?

(a) तुलसीदास

(b) सूरदास

(c) बिहारी

(d) घनानन्द

8. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है ?

(a) बिहारी

(b) घनानन्द

(c) पद्माकर

(d) मतिराम

9. ‘घनानंद ग्रंथावली’ का सम्पादन किया था-

(a) घनानंद

(B) सुजान

(c) नादिरशाह

(d) विश्वनाथ मिश्र

10. घनानंद की कीर्ति का आधार है-

(a) सुजानहित

(b) घन आनंद कवित्त

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

11. ‘मो अँसुवानिहिं लै बरसौ’ में किसकी बात कही गई है ?

(a) प्रेम वेदना

(c) (a) और (b) दोनों

(C) इनमें कोई नहीं

(D) विरह वेदना

12. घनानंद के अनुसार, ‘प्रेम का मार्ग’ कैसा होता है ?

(a) सीधा और सरल

(b) कठिन और जटिल

(c) सीधा और सुखदायी

(d) कठिन और दुखदायी

13. कौन प्रेम कर सकते हैं ?

(a) छली और कपटी ही

(b) निश्छल और निष्कपट ही

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

14. घनानंद किनके द्वारा मारे गये ?

(a) सुजान के पहरेदर द्वारा

(b) मुहम्मदशाह के सैनिकों द्वारा

(c) नादिरशाह के सैनिकों द्वारा

(d) इनमें कोई नहीं

15. ‘घनानन्द’ की मृत्यु कब हुई ?

(a) 1737 ई० में

(b) 1739 ई० में

(c) 1741 ई० में

(d) 1743 ई० में

16. मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीले के यहाँ क्या काम करते थे ?

(a) सलाहकार का

(b) मीरमुंशी का

(c) कोषाध्यक्ष का

(d) मजदूरी का

17. परहित के लिए देह कौन धारण करता है ?

(a) सूर्य

(c) चन्द्रमा

(C) बादल

(D) धरती

18. कवि अपने आसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है ?

(a) सुजान के आँगन में

(c) सुजान  हथेली पर

(b) सुजान के दिल में

(d) इनमें से सभी

19. ‘निःस्वार्थ भाव से, निश्चल होकर अपने को समर्पित कर किसका कथन है

(a) सुजान का

(b) घनानंद का

(c) मुहम्मदशाह का

(d) इनमें कोई नहीं

20. घनानंद की महत्त्वपूर्ण रचना है-

(a) सुधा

(b) वैराग्य

(c) सुजानसागर

(d) इनमें सभी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!