Class 10th geography chapter 2 vvi objective निर्माण उद्योग
1. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ?
(A) चीनी उद्योग (B) खिलौना उद्योग
(C) कागज उद्योग (D) विद्युत उपकरण उद्योग
उत्तर- (B)
2. राउरकेला लौह-इस्पात उद्योग है-
(A) ओडिशा में (C) मध्य प्रदेश में
(B) झारखण्ड में (D) पश्चिम बंगाल उत्तर – (A)
3. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र से संबंधित है? [20214]
(A) जे० के० सीमेंट उद्योग (B) टाटा लौह एवं इस्पात उद्योग
(C) बोकारो लौह-इस्पात उद्योग (D) रेमण्ड वस्त्र उद्योग
उत्तर-(C)
4.निम्न में कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(A) पेट्रो रसायन (B) लौह-इस्पात
(C) चीनी उद्योग (D) चित्तरंजन लोकोमोटिव उत्तर-(C)
5. बोकारो इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से खोला गया है? [ 20214)
(A) जर्मनी (B) रूस
(C) ब्रिटेन (D) संयुक्त राज्य अमेरिका उत्तर- (B)
6. भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई ?
(A) सूरत (B) मुम्बई [2021A]
(C) अहमदाबाद (D) कोलकाता उत्तर- (B)
7. भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नांकित में से कौन है ?[2020A, TBQ]
(A) भारतीय लोहा और इस्पात कंपनी (IISCO)
(B) टाटा लोहा इस्पात कंपनी (TISCO)
(C) बोकारो स्टील सिटी
(D) विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग
उत्तर-(B)
8. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है-
(A) ओडिशा में (C) मध्य प्रदेश में
(B) झारखंड में (D) पश्चिम बंगाल में उत्तर- (A)
9. निम्नांकित में से कौन-सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है ? [2019A, M. Q., Set-V: 2016, 2015A, M. Q., Set-I: 2015]
(A) सूती वस्त्र (B) सीमेंट
(C) चीनी (D) जूट वस्त्र उत्तर-(B)
10. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई-
(A) 1854 में (B) 1907 में
(C) 1915 में (D) 1923 में उत्तर-(B)
11. पीतल बनाया जाता है?
(A) ताँबे से (B) जस्ते से
(C) ताँबा और जस्ता दोनों से (D) ताँबा, जस्ता और टिन
उत्तर- (C)
12. नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चीनी (B) अखबारी कागज
(C) सीमेंट (D) लोहा-इस्पात उत्तर – (B)
13. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है ?[2018A, 2015A
(A) चीनी (B) सीमेंट
(C) अभ्रक (D) लोहा-इस्पात उत्तर-(A)
14. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं ?
[2018A]
(A) 10 (B) 7
(C) 15 (D) 5
उत्तर- (A)
15, भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था ? (B.M.2018,
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनाइट
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
उत्तर-(C)
16. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है ?
(A) कोलकाता-रिसड़ा (B) कोलकाता- कोन्नागरि
(C) कोलकाता-मोदिनीपुर (D) कोलकाता-हावड़ा
उत्तर – (A)
17. निम्नलिखित में से कौन उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ? [TBO
(A) जे. के. सीमेंट उद्योग (B) रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग
(C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग (D) टाटा लौह एवं इस्पात
उत्तर- ( C)
18. पहली आधुनिक सूती मिल मुंबई में स्थापित की गई थी, क्योंकि- [TBOL}
(A) मुंबई एक पत्तन है
(B) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है
(C)मंबई में पूँजी उपलब्ध थी
(D) उपर्युक्त सभी उत्तर- (D)
19. ‘हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स इंडिया लिमिटेड’ कहाँ पर स्थित है?
(A) बंगलुरु (B) झाँसी
(C) चेन्नई (D) पटना
उत्तर- (A)
20. दमघोंटू गैस निम्नांकित में किसे कहा जाता है?
(A) H_{2}*S (B) S*O_{2}
(C) Cl (D) CO
उत्तर- (D)