Class 10th Hindi chapter 6 जनतंत्र का जन्म Objective Question 2024

Class 10th Hindi chapter 6 जनतंत्र का जन्म Objective Question 2024

 

1. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ ?

(a) 21 अगस्त, 1906

(b) 23 सितम्बर, 1908

(c) 25 अक्टूबर, 1910

(d) 27 नवम्बर, 1912

2. ‘दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ ?

(a) अल्गोड़ा, जहानाबाद

(b) सोनपुर, वैशाली

(c) दानापुर, पटना

(d) सिमरिया,बेगूसराय

3. इनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी ?

(a) घर से

(b) पिताजी से

(c) गाँव से

(d) जिला स्कूल से

4. ‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?

(a) उर्वशी

(b) रश्मिरथी

(c) हुंकार

(d) हारे को हरिनाथ

5. ‘मिट्टी की ओर’ इनकी कृति है-

(a) पद्य

(b) गद्य

(c) काव्य

(d) इनमें सभी

6. ‘दिनकर की प्रमुख काव्य कृति है-

(a) रेणुका

(b) रसवंती

(c) कुरुक्षेत्र

(d) इनमें सभी

7. ‘दिनकर’ की गद्य-कृति है-

(a) अर्धनारीश्वर

(b) दिनकर की डायरी

(c) वट पीपल

(d) इनमें सभी

8. इन्हें किस लेखन के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ?

(a) संस्कृति के चार अध्याय

(c) दिनकर की डायरी

(b) अर्धनारीश्वर

(d) वट पीपल

9. ‘दिनकर’ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की ?

(a) इंटरमिडियट

(b) बी० ए० ऑनर्स

(c) एम० ए० ऑनर्स

(d) पी-एच० डी०

10.दिनकर’ किस कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में रहें ?

(a) कॉमर्स कॉलेज, पटना

(c) पटना कॉलेज, पटना

(d) इनमें कोई नहीं

(b) लंगट सिंह कॉलेज, भागलपुर

11. भारत सरकार द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया-

(a) पद्मविभूषण से

(b) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार

(c) भारत रत्न से

(d) ऋतुरात सम्मान से

12. ‘किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है ?

(a) राजतंत्र को

(b) सामंतवाद को

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

13. ‘दिनकरजी का निधन कब हुआ ?

(a) 21 जनवरी, 1971

(b) 22 फरवरी, 1972

(c) 23 मार्च, 1973

(d) 24 अप्रैल, 1974

14. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?

(A) निराला 

(b) दिनकर

(c ) महादेवी वर्मा

(d) सुमित्रानंदन पंत

15. दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?

(a) सामधेनी

(b) द्वंद्वगीत

(c) उर्वशी

(d) संस्कृति के चार अध्याय

16. दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?

(a) रश्मिरथी

(b) उर्वशी

(c) परशुराम की प्रतीक्षा

(d) नीलकुसुम

17. दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति) बनाये गये थे ?

(a) बिहार विश्वविद्यालय

(b) पटना विश्वविद्यालय

(c) भागलपुर विश्वविद्यालय

(d) मगध विश्वविद्यालय

18. दिनकर ने ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में ‘दुधमुँही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है ?

(a) अपनी बेटी के लिए

(b) पड़ोस की बच्ची के लिए

(c) जनता के लिए

(d) समाज के किसी बालिका के लिए

19. ‘राजतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में कवि ने किसे देवता कहा है ?

(a) राम

(b) कृष्ण

(c) किसान-मजदूर

(d) बुद्ध

20. ‘जनतंत्र का जन्म’ के कवि कौन हैं ?

(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर

(b) प्रेमघन

(c) घनानन्द

(d) अज्ञेय

Leave a Comment