हमारे YouTube Channel में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Class 12th physics Vvi objective question 2023 2 February physics

Class 12th physics Vvi objective question 2023 2 February physics 

जितने भी विद्यार्थी 1 फरवरी से इंटर के परीक्षा देने वाले है उनके लिए वायरल प्रश्न लाया गया है। सभी विद्यार्थी इसको पढ कर आवश्य जाऐ ।

1. किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है

(A) 1.6 x 10-19 कूलम्ब से

(B) 3.2 x 10-19 कूलम्ब से

(C) 4.8 x 10-19 कूलम्ब से

(D) 1 कूलम्ब से

उत्तर – A

2. दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?

(A) 90°

(B) 45°

(C) 30°

(D) नहीं काटती हैं

उत्तर – D

3. विद्युत आवेश का क्वांटम e.s.u.मात्रक में होता है

(A) 4.78 x 10-10

(B) +1.6 x 10-19

(C) 2.99 x 109

(D) -1.6 x 10-19

उत्तर – A

4. इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है –

(A) 1.8 x 1011 C/kg

(B) 1.8 x 10-19 C/kg

(C) 1.9 x 10-19 C/kg

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

5. डिबाई मात्रक है –

(A) आवेश का

(B) विभव का

(C) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का

(D) कोई नहीं

उत्तर – C

6. 1 कूलॉम आवेश बराबर होता है –

(A) 2.99 x 109 e.s.u.

(B) 9 x 109 e.s.u.

(C) 8.85 x 10-12 e.s.u.

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

7. एक विद्युत क्षेत्र में एक द्विध्रुव को X-अक्ष के समानान्तर रखा जाता है। द्विध्रुव पर बल

(A) शून्य होगा

(B) X-अक्ष पर लंब होगा

(C) X-अक्ष के अनु

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

8. किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।

(A) न्यूट्रॉन का स्थानांतरण

(B) प्रोटॉन का स्थानांतरण

(C) इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण

(D) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन दोनों का स्थानांतरण

उत्तर – C

9. विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र है

(A) [MLT-3 A-1]

(B) [ML2 TA-1]

(C) [MLT2 A-1]

(D) [MLTA2]

उत्तर – A

10. एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है

(A) σ/ 2 ∈0

(B) σ/ ∈0

(C) 2σ/ ∈0

(D) σ/ 3 ∈0

उत्तर – B

11. कूलम्ब बल है –

(A) केन्द्रीय बल

(B) विद्युत बल \

(C) दोनों (A) तथा (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

12 . एक वैद्युत द्विध्रुव एक पृष्ठ से घिरा हुआ है। पृष्ठ पर कुल विद्युत फ्लक्स होगा –

(A) अनंत

(B) शून्य

(C) q/∈0

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

13. किसी आवेशित गोलीय खोखले चालक के भीतर विद्युत तीव्रता होती है –

(A) अनंत

(B) शून्य

(C) धनात्मक एवं 1 से अधिक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

14. फ्लक्स घनत्व का मात्रक होता है –

(A) वेबर

(B) टेसला

(C) न्यूटन / मी

(D) मी2/से

उत्तर – B

15. साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या 

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

(C) अपरिवर्तित रहती है।

(D) शून्य हो जाता है

उत्तर – A

16. विद्युत् द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है।

(A) कूलम्ब x मी० (C x m)

(B) कूलम्ब / मीटर C/ m

(C) कूलम्ब-मी०-2 (C x m2)

(D) कूलम्ब2 x मीटर (C2 m)

उत्तर – A

17. किसी घिरे सतह पर कुल विद्युत् फ्लक्स पृष्ठ के भीतर स्थिर कुल आवेश का –

(A) 1/∈0 गुना

(B) 1/4π गुना

(C) ∈0 गुणा

(D) शून्य होता है

उत्तर – A

18. समानान्तर प्लेट संधारित्र के प्लेटों के बीच परावैधुत पदार्थ डालने पर संधारित्र की धारिता –

(A) बढती है

(B) घटती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) कुछ कहा नहीं जा सकता

उत्तर – A

19. 5μF धारिता वाले संधारित्र को 20 kV तक आवेशित करने में आवश्यक ऊर्जा का मान है –

(A) 1 kJ

(B) 10 kJ

(C) 100 kJ

(D) 5 kJ

उत्तर – A

20. यदि दो आवेशों की दूरी बढ़ा दी जाये तो आवेशों के विधुतीय स्थितिज ऊर्जा का मान –

(A) बढ़ जाएगा

(B) घट जाएगा

(C) अपरिवर्तित रहेगा

(D) बढ़ भी सकता है घट भी सकता है

उत्तर – D

21. निम्न में से कौन-सा पदार्थ संयोजक तार बनाने के लिए सर्वाधिक उत्तम है?

(A) नाइक्रोम

(B) टंग्सटन

(C) ताँबा

(D) मैंगनीज

उत्तर – C

22. फ्यूज-तार किस पदार्थ से निर्मित होती है ?

(A) ताँबा

(B) टंगस्टन

(C) लेड-टिन मिश्रधातु

(D) नाइक्रोम

उत्तर – A

23. तीन प्रतिरोधक जिनमें से प्रत्येक का प्रतिरोध R है, भिन्न-भिन्न तरीकों से संयोजित किये गये हैं। इनमें से कौन प्राप्त नहीं हो सकता ?

(A) 3R

(B) 2R/4

(C) R/3

(D) 2R/3

उत्तर – B

24. एक दस ओम तार की लम्बाई को खींचकर तीगणा लम्बा कर दिया जाता है। तार का नया प्रतिरोध होगा :

(A) 10 ohm

(B) 30 ohm

(C) 90 ohm

(D) 100 ohm

25. किर्कहॉफ का प्रथम नियम (ΣI=0) एवं द्वितीय नियम (ΣIR = ΣE) क्रमशः आधारित है :

(A) आवेश संरक्षण एवं संवेग संरक्षण

(B) ऊर्जा संरक्षण एवं आवेश संरक्षण

(C) संवेग संरक्षण एवं आवेश संरक्षण

(D) आवेश संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण

उत्तर – D

26. तापक्रम बढ़ाने पर यदि प्रतिरोध घटता है तो वह है :

(A) अतिचालक

(B) अर्द्धचालक

(C) विद्युतरोधी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

27. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है

(A) अनन्त

(B) शून्य

(C) 50000 Ω

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

28. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है :

(A) अल्फा किरणें

(B) गामा किरणें

(C) बीटा किरणें

(D) विद्युत चुम्बकीय तरंग

उत्तर – D

29. 30°C पर आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। उसका पथ हो जाता है –

(A) वृत्ताकार

(B) हेलिकल

(C) दीर्घवृत्तीय

(D) सीधी रेखा

उत्तर – B

30. जब किसी आम्मापी को शंट किया जाता है तो इसकी सीमा क्षेत्र –

(A) बढ़ती है

(B) घटती है कि पर

(C) स्थिर होती है।

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

 

Class 12th Important question 2023

Math View Page
Physics View Page 
Chemistry View Page 
Hindi View Page 
MODEL PAPER Download

Important links 👇⬇️⬇️👇

Youtube  Subscribe 
WhatsApp Group  Join us
12th Vira question 2023 Click Now 
Telegram  Join us

1 thought on “Class 12th physics Vvi objective question 2023 2 February physics”

  1. Pingback: Inter 12th Physics Vvi Subjective Question 2023 - JustWell Education

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!