Passport Apply Online 2024 New Process | पासपोर्ट अब सिर्फ 7 दिन में बनेगा Passport kaise banaye

Passport Apply Online 2024 New Process | पासपोर्ट अब सिर्फ 7 दिन में बनेगा Passport kaise banaye

 दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाले हैं Passport कैसे बनाएं 7 दिनों में Passport बनाने से लेकर बहुत सारे कंफ्यूजन होते हैं उसको आज इस आर्टिकल में दूर करने वाले हैं 2024 आ चुका है ऐसे में 2024 के अंदर Passport बनवाने में आपको कौन-कौन से Document लगेंगे कौन-कौन सा प्रोसेस होगा और भारत की विदेश मंत्रालय की ओर से Passport बनवाने के लिए कौन से नियमों में बदलाव किए गए हैं कौन-कौन से नए डॉक्यूमेंट को ऐड किए गए हैं कौन से डॉक्यूमेंट को लिस्ट में हटाया गया है 

 दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन्होंने अभी तक अपना Passport नहीं बनवाया है और जो पहली बार पासपोर्ट बनाने जा रहे हैं यहां पर प्रक्रिया वह चेंज हो चुका है 2024 के अपना Passport बनवाने की सोच रहे हैं ठीक है तो दोस्तों यहां से चीजों को आसान बनाई जाए और लोगों को फालतू में दौड़ना ना पड़े और जल्दी से जल्दी 7 दिनों के अंदर अंदर जो है आपका Passport बनाकर आपके घर पर आ जाए

Passport Apply Online 2024- Overview

Name of Article Passport Apply Online 2024
Type of Article Latest Update
Who Can Apply? All India Applicants Can Apply.
Required Age Limit? 18 Yrs+
Mode of Application Online
Application Fees As Per Applicable
Official Website Click Here 

Passport बनाने के प्रक्रिया क्या है जाने ?

दोस्तों पासवर्ड बनाने के लिए कुछ प्रक्रिया है उन्हें समझ इसके लिए जो प्रक्रिया है यहां पर टोटल तीन प्रक्रिया को यहां पर मैंडेटरी किया गया है Passport बनवाने के लिए पहले जो है काफी लंबी चौड़ी प्रोसेस हुआ करती थी तो अब उसको घटकर यहां पर टोटल तीन प्रक्रिया किया गया है जिसमें 

Read Also- 

Passport बनाने के तीन प्रक्रिया है ?

जो सबसे मोस्ट इंर्पोटेंट यहां पर होता है वह होता है एप्लीकेशन का दोस्तों Passport का एप्लीकेशन जो है भले आप New Passport के लिए Apply कर रहे होंगे, रिशु के लिए अप्लाई कर रहे होंगे या फिर आप Passport Renewal  के लिए अप्लाई कर रहे होंगे. पूरा प्रोसेस यहां पर ऑनलाइन रहने वाला है ऑफलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के सारे जो भी तरीके थे अब उसको खत्म कर दिए गए हैं आप ऑफलाइन फॉर्म भर के अपने पासपोर्ट आप अप्लाई नहीं कर सकते हैं विदेश मंत्रालय ने ऑफलाइन सिस्टम को पूरी तरीके से खत्म कर दिया है बहुत तरह की शिकायतें आ रही थी फ्रॉड का तो इसको ध्यान में रखते हुए आप Passport अप्लाई करने का जो तरीका है सिर्फ और सिर्फ Online है और Passport सेवक वेबसाइट जो है आप केवल वही से कर सकते हैं इसके अलावा गवर्नमेंट की ओर से कोई भी दूसरा वेबसाइट नहीं है यहां पर आप या तो खुद से अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी विशेष साइबर कैफे में जाकर करवा सकते हैं

पासपोर्ट अप्लाई करते समय कितना पेमेंट लगता है?

लेकिन प्रक्रिया वहीं से ऑनलाइन होने वाला है उसके बाद पेमेंट आपको ₹1500 जो है वह नॉर्मल के लिए वही 15 साल जो है यह आपको तत्काल Passport के लिए Fee करना पड़ेगा ध्यान रखने वाली बात यह है कि ₹2000 एक्स्ट्रा जो तत्काल की होती है या आपको अप्लाई करते समय नहीं बल्कि अपॉइंटमेंट के टाइम में आपको आईपीओ के अंदर fee करना होगा मतलब यह की आपको पासपोर्ट अप्लाई करते समय सिर्फ और सिर्फ ₹1500 की ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है तो

Passport Apply Online 2024 New Process

Passport Apply Documents Required

दोस्तों पहले जो अप्लाई करने का वहां पर यह इंपॉर्टेंट इसलिए है कि यहां पर आपको एक एक चीज एक एक डिटेल आपको बिल्कुल सही भरना होगा आपका नाम आपका डेट ऑफ बर्थ आपका फादर नेम आपका मदर नेम आपका एड्रेस विद एरिया पिन कोड आपको वहीं से की स्पेलिंग से कॉमर्स सम लाइन भरनी है जो कि आपका डॉक्यूमेंट पर है डॉक्यूमेंट लाइक का आपका प्रूफ आफ आईडेंटिटी या फिर प्रूफ आफ ऐड्रेस जैसे कि आधार कार्ड आपका इस नाम का जो भी स्पेलिंग है

  • Bank Account Passbook
  • Date of birth 
  • Income Certificate
  • Caste Certificate
  • 10th Mark sheet 
  • Adhar card 
  • Pan Card 
  • Driving licence

आप वेबसाइट पर फाइल करेंगे अपना Date Of Birth (DOB) जो की बहुत बड़ा रोल प्ले करता है आप उसको वहां पर इंटर करेंगे ठीक है तो आपको पूरा का पूरा डिटेल है अपना यह आपको इंटर करना है पासपोर्ट डिपार्टमेंट के में बर जो डेटाबेस है वहां पर चला जाता है बाद में इसमें सुधार करवाना बहुत मुश्किल है तो मैं नहीं चाहता कि आपको फालतू में परेशानियों का सामना करना पड़े बाद में आपको परेशान नहीं हो इसलिए डबल क्रॉस चेक करके फॉर्म भर लेंगे ठीक है तो जैसे ही अपने फार्म भर के पेमेंट कर दिया तो आपका पहला लेवल कंप्लीट हो चुका।

दोस्तों आपका फिजिकल अपॉइंटमेंट फिजिकल अप्वाइंटमेंट के जगह आपको वहां पर शरीर वहां पर मौजूद होना होगा और आप अप्लाई करते समय जो भी अपने नजदीकी आरटीओ या फिर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र  आपका नजदीकी में जो भी आपका जो पासपोर्ट केंद्र होगा वहां पर Choose करेंगे तो जैसे ही आप पेमेंट करेंगे तो वहां पर आपको टाइम और इस लोड चूज करने का ऑप्शन होगा तो आप अपने सुविधा के अनुसार आप अपना फेवरेट टाइम या फिर इस slot बुक कर सकते हैं तो जिस दिन आपका अपॉइंटमेंट का डेट होगा शेड्यूल होगा आपको आधा घंटा पहले जो है आपका अपॉइंटमेंट शेड्यूल होगा आपको आधा घंटा पहले जो है वहां पहुंच जाना होगा और वहां पर आपकी एंट्री होगी ठीक है वहां पर आपकी एंट्री होगी  ध्यान रखें की कोई भी आपके साथ कोई आपका सिवा कोई वहां पर एंट्री उसका नहीं होगा आपको ही जाना है वहां पर आपका जो भी आप जो डाक्यूमेंट्स लगेंगे ज्यादा डॉक्यूमेंट आपको नहीं ले जाना है सिर्फ और सिर्फ आपक आधार कार्ड और पैन कार्ड इसके अलावा आपको कोई और दूसरा डॉक्यूमेंट नहीं लेकर जाना है अगर आपने

ECNR Passport Document Required

ECNR Passport के लिए अप्लाई किया है तो आपको अपने दसवीं की मार्कशीट ले जानी होगी ओरिजिनल फॉर्म में आप जो भी ओरिजिनल दिखाना होगा फोटो कॉपी जेरॉक्स नही चलेगा लेकिन फिर भी आपके पास हार्ड कॉपी होना चाहिए ठीक है तो आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड ओरिजिनल पैन कार्ड के साथ-साथ आपको अपना ओरिजिनल 10th की मार्कशीट करी करनी होगी दोस्तों आपका बायोमेट्रिक लिए जाते हैं मतलब आपका काम Thumb impress लिया जाता है जो कि आपका आधार कार्ड से मैच होना चाहिए उसके बाद वहां पर आपकी एक लाइव फोटोग्राफी की जाती है Camera से ताकि पासपोर्ट के अंदर जो आपकी फोटो है उसकी Quality काफी अच्छी रहे उसके बाद आपका बायोमेट्रिक हो जाएगा उसके बाद  वहां पर जो Update होंगे जो भी Passport कर्मचारी होगा वह आपका एक-एक डिटेल जो है क्रॉस चेक करेगा वह आपको एक बार फिर से दिखा देगा कि अगर कुछ संशोधन करना है कुछ एडिटिंग करनी है तो दोस्तों आपके पास एक ऑप्शन होगा कि आप ₹50 पेमेंट करके आप SMS का  फैसिलिटी ले सकते हो जो भी प्रक्रिया आगे बढ़ेगा ठीक है तो उसके सारे अपडेट्स आपको Sms से आते रहेंगे कि आपका पासपोर्ट का एप्लीकेशन कहां पहुंचा पुलिस वेरिफिकेशन कब होगा. आपको ₹50 वहां पर कैश में पे करके आपको यह SMS अपडेट वाली जो फैसिलिटी है पूरा लाभ उठाना चाहिए ठीक है उसके बाद वहां पर आपका Appointment पूरी हो जाने के बाद जैसे ही आपने आपका सारा डॉक्यूमेंटेशन हो गया फिजिकल अपॉइंटमेंट सब कुछ हो गया 

मै बात करूंगा दूसरा अपॉइंटमेंट हो गया ठीक है अप्लाई और अपॉइंटमेंट के बीच की जो टाइमिंग है  जब आपका फिजिकल अपॉइंटमेंट होगा तो  आपको Passport बनने में जो भी समय लगेगा

Passport बनाने मे Police Verification कब होता है ?

जैसे ही आपका यहां पर अपॉइंटमेंट कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आपने अपनी एप्लीकेशन में जो भी अपना एड्रेस दिया है और आपके एड्रेस के अंदर जो भी आपका जो Nearest पुलिस स्टेशन होगा जिस पुलिस थाने के अंदर में आपका एड्रेस होगा वहां पर इनफॉरमेशन आज चली जाएगी कि यह पासपोर्ट के आवेदक है इनका पुलिस वेरिफिकेशन करना है

Passport Online Apply Check Required Police Verification

दोस्तों पुलिस Verification काफी बड़  योगदान करता है पासपोर्ट बनवाने में क्योंकि अगर आप आपका पुलिस वेरिफिकेशन फेल हो गया एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया तो आपका पासपोर्ट नहीं बनेगा यहां पर चेक किया जाता है प्रॉपर तरीके से की जो एप्लीकेंट है इसके ऊपर गए कोई क्रिमिनल चार्जेस तो नहीं है कोई फिर तो नहीं है कहीं जमानत तो बाहर नहीं है सिटीजन है या नहीं है इंडिया का कहीं कोई बांग्लादेशी तो नहीं है तो तमाम पुलिस डिपार्टमेंट का एक इंटेलिजेंस होता है  टीम होता है उनका अपना एक इंटेलिजेंस होता है ठीक है कि आपका सिटीजन शिप क्या है और किस तरीके से आप यहां के ओरिजिनल निवासी है या नहीं है तमाम चीज हो जाने के बाद जो है आपको पुलिस कॉल करेगी और उसके बाद जो है कुछ Document Verification  का रिपोर्ट वह आगे फॉरवर्ड करेगी SP ऑफिस को और जैसे ही एसपी ऑफिस में आपका फाइल पुलिस वेरिफिकेशन का जाएगा उसके बाद आपको अपडेट्स आते रहेंगे SMS के थ्रू आपको रेगुलर अपडेट्स आते रहेंगे कि कब-कब आपका एप्लीकेशन कहां पहुंचा अगर आपने इसी ECR पासपोर्ट के लिए Apply किया है तो थोड़ा सा यहां पर आपको सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि जो भी आपका मार्कशीट होगा वह अटेस्टेड होने के लिए  आपने जो मार्कशीट दिया है कहीं फर्जी तो नहीं है कहीं ओरिजिनल मार्कशीट तो है तो इसके लिए जो आपका स्टेट बोर्ड होगा तो यह बिहार बोर्ड ऑफिस जाएगा अपने यूपी बोर्ड का मार्कशीट दिया है तो यह यूपी में इलाहाबाद जहां पर बोर्ड ऑफिस है  वेरिफिकेशन के लिए तो इसमें थोड़ा सा टाइम लगता है

Passport बनकर 7 दिनो मे घर तक

सबसे अच्छा ECNR पासपोर्ट ही अप्लाई करो प्रिंटेड होगा लेमिनेशन होगा उसके बाद जो है आपके घर पर जो डिस्पैच कर दिया जाएगा तो जैसे ही आपका यह SMS आता है कि आपका पासपोर्ट प्रिंटिंग होने गया है उसके बाद आप एक्सपेक्ट करो कि अगले 2 से 3 दिनों के अंदर अंदर जो है स्पीड पोस्ट पोस्टमैन जो है आपके एरिया का वह आपके घर पर आपका पासपोर्ट लेकर आएगा यहां पर कोई भी प्राइवेट कोरियर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है आपने जो एड्रेस दिया था पासपोर्ट बनवाते समय वह आपका पासपोर्ट का एनवेलप है और वह लेकर आएगा पासपोर्ट बनवाने में और यह पूरा प्रोसेस है जो कि मेरे ख्याल से एक हफ्ते के अंदर आ जाती है और इस तरीके से आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं इस आर्टिकल के मदद से आप लोग पूरा कंपलीटली डिटेल्स पढ़ लिए होंगे कि पासवर्ड कैसे बनाएं पुलिस वेरिफिकेशन कैसे होता है 7 दिनों में अपने घर तक कैसे पासपोर्ट आता है इसके बारे में पूरा जानकारी दिया गया है.

Direct Link 

Official Website Click Here 
Teligram Group  Join us
Home Page  Click Now 

 

Leave a Comment