जैव प्रक्रम Class 10th Biology Chapter 1 Objective Question
1. मानव हृदय में पाये जाते हैं-
(a) 3 वेश्म
(b) 2 वेश्म
(c) 4 वेश्म
(d) 5 वैश्य
2. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है।
(a) स्वपोषी
(b) मृतजीवी
(c) समभोजी
(c) समभोजी
(d) कोई नहीं
3. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) अपचयन
(d) विस्थापन
4. रक्त क्या है ?
(A) पदार्थ
(B) कोई नहीं
(C) कोशिका
(D) उत्तक
5. निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है ?
(a) वृक्क
(b) अग्नाशय
(c) आँख
(d) कोई नहीं
6. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-
(a) ट्रकिया
(b) फेफड़ा
(c) गिल्स
(d) नाक
7. भोजन का पचाना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(d) विस्थापन
(c) अपचयन
8. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ता
(d) फूल
9. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) ग्लूकोज
(d) प्रकाश
10. रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती हैं ?
(A) पत्तियों में
(B) जड़ में
(c) फूलों में
(d) फलों में
11. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते हैं ?
(A) आठ
(B) एक
(C) चार
(D) दो
12. मानव रक्त के में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(b) 20 Mg
(c) 30Mg
(d) 40Mg
(a) 100 Mg
13. श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 40%
(B) 60%
(C) 80%
(D) 20%
14. पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(a) परागण
(b) निषेचन
(c) विसरण
(d) वाष्पोत्सर्जन
15. वह कौन प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है । वह कहलाता है—
(a) श्वसन
(b) पोषण
(c) उत्सर्जन
(d) उत्तेजनशीलता
16. कौन सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है ?
(a) प्रकाश संश्लेषण
(B) श्वसन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(d) चलन
17. मैग्नीशियम पाया जाता है-
(a) क्लोरोफिल
(b) लाल रक्त कण
(d) श्वेत रक्त कण
(c) वर्णी लवक
18. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?
(a) पागरम्य
(b) अपारगम्य
(c) अर्द्धपारगम्य
(d) इनमें से कोई नहीं।
19. दही के जमने में निम्नलिखित कौन-सी क्रिया होती है ?
(a) अपघटन
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) किण्वन
(d) उत्सर्जन
20. मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(a) तीन वेश्म
(B) पाँच वेश्मवेश्म
(C) चार वेश्म
(d) दो वेश्म
21. मानव में डायालिसिस थैली है-
(a) नेफ्रॉ
(b) न्यूरॉन
(c) माइटोकॉण्ड्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
22. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है-
(a) टी. बी.
(c) एनीमिया
(b) मधुमेह
(d) उच्च रक्त चाप
23. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) उत्सर्जन
(d) परिवहन
24. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-
(a) हरा
(b) नीला
(c) लाल
(d) सफेद
25. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) उपचयन
(b) संचयन
(c) विस्थापन
(d) अपचयन
अगर आपको कोई भी इस प्रश्न में आंसर गलत लगता है या आपको कोई भी डाउट हो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं
Class 10th All Subjects Question paper download link