Class 10th geography chapter 4 objective question answer बिहार : कृषि एवं वन संसाधन
SOCIAL SCIENCE सामाजिक विज्ञान Objective Questions Answer For Matric Exam 2024. Social Science Objective Questions class 10th Chapter 5. बिहार : कृषि एवं वन संसाधन – Matric Exam 2024. class 10th geography objective questions in hindi.
1. गोलघर का निर्माण कब हुआ?
(A) 1757 में (B) 1764 में
(C) 1786 में (D) 1857 में
उत्तर- (C)
2. ‘बिहार का शोक’ किस नदी की कहा जाता है?
(A) गंगा (B) कोसी
(C) गंडक (D) सोन
उत्तर- (B)
3. बिहार की किस नदी की उत्पत्ति अमरकंटक से हुई है? (A) पुनपुन (B) कोसी
(C) सोन (D) गंडक
उत्तर- (C)
4. ककोलत जल-प्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है? (A) पटना (B) नवादा
(C) मुंगेर (D) नालंदा
उत्तर- (B)
5. बिहार में कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र है?
(A) 50% (B) 60%
(C) 80% उत्तर- (C) (D) 36.5%
6. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन हैं?
(A) 15% (B) 20%
(C) 18% (D) 7%
उत्तर- (D)
7. गण्डक परियोजना है-
(A) बेतिया में (C) मोतिहारी में
(B) वाल्मीकि नगर में (D) छपरा में
उत्तर- (B)
8. बिहार राज्य है-
(A) उद्योग प्रधान (C) खनिज प्रधान उत्तर- (B) पशुपालन प्रधान (D) कृषि प्रधान
9. बिहार में प्राय: कैसी मिट्टी पाई जाती है?
(A) लाल मिट्टी (B) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी (D) लैटेराइट मिट्टी [2021AJ उत्तर- (B)
10. बिहार सम्पन्न है-
(A) खनिजों में (B) कृषि में
(C) उद्योग में. (D) पशुपालन में
उत्तर – B
11. गंडक परियोजना है-
(A) बेतिया में (C) मोतीहारी में
(B) बाल्मीकिनगर में (D) छपरा में [2020A] उत्तर- (D)
12. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित हैं ? [2019A, B.M.2018, 2013AJ
(A) राजगीर (B) बोधगया
(C) पटना (D) बिहारशरीफ
उत्तर- (C)
13. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था? (A) सैनिक रखने के लिए (B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए (C) अनाज रखने के लिए (D) पूजा करने के लिए उत्तर- उत्तर – (C)
14. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती हैं ? [M. Q., Set – II : 2016, 2014C, 2012C, TBQl
(A) रोहतास (B) सिवान
(C) गया (D) प० चम्पारण
उत्तर- (A)
15. काँवर झील स्थित है-
(A) दरभंगा जिला में (C) बेगूसराय जिला में (B) भागलपुर जिला में (D) मजफ्फरपर जिला में उत्तर- (C)
16. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है ? [2012C1
(A) सीतामढ़ी (B) पटना
(C) रोहतास (D) नवादा
उत्तर- (C)
17. बिहार में कितने प्रतिशत, क्षेत्र में खेती की जाती है ? (A) 50 (B) 60)
(C) 80 (D) 36.5
[TBOJ उत्तर- (B)
18. कोसी नदी घाटी परियोजना का आरम्भ हुआ-
(A) 1950 में (B) 1948 में
(C) 1952 में (D) 1955 में
उत्तर – (D)
19. गंडक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ [TBQ]
(A) बेतिया (B) छपरा
(C) मोतीहारी (D) बाल्मीकिनगरउत्तर- उत्तर – (D)
20. राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है ? [TBQ]
(A) 80 (B) 75
(C) 65 (D) 86
उत्तर- (A)