Class 10th geography chapter 6 objective question मानचित्र अध्ययन
1.तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?
(A) स्थानिक ऊँचाई. (B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा. (D) त्रिकोणमितीय स्टेशन [ उत्तर- (A)
2. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था ? [ B.M.2018, TBQJ
(A) गुटेनबर्ग. (B) लेहमान
(C) गिगर. (D) रिटर
उत्तर- (B)
3)
3. स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानिचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता Delta hbar ?
(A) पर्वत (B) मैदान
(C) पठार. (D) जल
उत्तर-(D)
4. पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है ?
(A) उत्तर-पूर्व (B) उत्तर-पश्चिम (C) पूर्व-दक्षिण. (D) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर- (B)
5. छोटी, महीन एवं खंडित रेखाओं को ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है ? (A) स्तर रंजन (C) हैश्यूर
(B) पर्वतीय छायाकरण. (D) तल चिह्न ‘
उत्तर- (C)
6. स्तर-रंजन विधि के द्वारा बर्फीले क्षेत्र को किस रंग से दिखाया जाता है ?
(A) पीला. (B) सफेद
(C) नीला. (D) हरा
उत्तर- (B)
7. पृथ्वी पर पाई जानेवाली भू-आकृतियों में इनमें से क्या नहीं होता है ?
(A) लम्बाई (B) चौड़ाई
(C) मुटाई. (D) गहराई
उत्तर-(D)
8. हैश्यूर विधि में अधिक ढालुओं भाग कैसा दिखता है ? (A) सफेद (B) काला
(C) नीला. (D) पीला
उत्तर- (B)
9. प्राकृतिक मानचित्र में मरुभूमि को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है?
(A) लाल. (B) नीला
(C) पीला (D) हरा
उत्तर- (C)
10. कौन विधि उच्चावच प्रदर्शन की विधि नहीं है?
(A) हैश्यूर. (B) अंक विधि
(C) समोच्च रेखा (D) रंग विधि
ans – (B)
11. समुद्र की जल सतह सभी जगह कैसी होती है ? (A) बराबर (B) ऊपर-नीची
(C) कहीं ऊपर, कहीं नीची (D) सभी गलत
उत्तर- (A)
12. BM किसे प्रदर्शित करता है ?
(A) स्थानिक ऊँचाई (C) स्पॉट हाइट
(B) तल-चिह्न. (D) समोच्च रेखा
उत्तर- (B)
13. इनमें उच्चावच प्रदर्शन की सर्वोत्तम विधि कौन मानी जाती है?
(A) पर्वतीय छाया (B) हैश्यूर
(C) कंटूर या समोच्च रेखा (D) स्तर रंजन
Ans- C
14. खड़ी ढाल को दिखाने के लिए समोच्चय रेखाएँ कैसे बनायी जाती है?
(A) पास-पास (C) ऊपर-नीचे
(B) दूर-दूर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (A)
15. समोच्च रेखा द्वारा क्या प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) आकृति रेखाएँ (C) जल चिह्न
(B) उच्चावच प्रदर्शन (D) स्थानिक ऊँचाई
उत्तर- (B)