Class 10th Hindi Chapter 7 परंपरा का मूल्यांकन Vvi Objective question

Class 10th Hindi Chapter 7 परंपरा का मूल्यांकन Vvi Objective question

 

1.परंपरा का मूल्यांकन किसकी पुस्तक है

(a)रामविलास शर्मा

(b)नामवर सिह

(ç)जगदीश गुप्त

(d) डॉ नगेंद्र

2. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है-

(a) धर्म क ज्ञान से

(b) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से

(c) कला के ज्ञान से

(d) इतिहास के ज्ञान से

3. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता ?

(a) धर्मयुद्ध

(b) कर्मयुद्ध

(c) वर्गयुद्ध

(d) द्वंद्वयुद्ध

4. साहित्य सापेक्ष रूप में क्या होता है ?

(a) पराधीन

(b) जड़

(Ç) परतत्र

(d) स्वाधीन

5. ‘एथेस’ किस महादेश में है ?

(a) यूरोप

(b) एशिया

(c) अमेरिका

(d) ऑस्ट्रेलिया

6. इस कहानी के लेखक का जन्म कब हुआ ?

(a) 10 अक्टूबर, 1912

(c) 14 अक्टूबर, 1916

(b) 12 अक्टूबर, 1914

(d) 16 अक्टूबर, 1918

7.इस कहानी के लेखक का जन्म कहाँ हुआ ?

(a) नन्दगाँव, मथुरा

(b) हरनौत, बिहार

(c) ऊँचगाँव, सानी

(d) इनमें कोई नहीं

8. ‘प्रेमचन्द और उनका युग’ किनकी रचना है ?

(a) प्रेमचन्द

(b) डॉ० रामविलास शर्मा

(c) दिनकर

(d) डॉo मुरली मनोहर जोशी

9. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता ?

(a) धर्मयुद्ध

(b) कर्मयुद्ध

(c) वर्गयुद्ध

(d) इनमें कोई नही

10. साहित्य सापेक्ष रूप में होती है-

(a) पराधीन

(b) स्वाधीन

(c) (a) और दोनों (b)

(d) इनमें कोई नहीं

11. लैटिन कवि कौन हैं ?

(a) वर्जिल

(b) वायरन

(c) शेक्सपियर

(d) रेनर मारिया रिल्के

12. ‘तारसप्तक’ में कितने कवियों की कविताएँ संगृहीत हैं?

(a) चार

(b)पाच

(c) छह

(d) सात

13. अज्ञेय ने ‘तारसप्तक’ कब सम्पादित किया ?

(a) 1941 ई० में

(b) 1943 ई० में

(c) 1945 ई० में

(d) 1947 ई० में

14.शर्माजी’ ने पुरस्कार की राशि किसे दानस्वरूप दिया ?

(a) गरीबों को

(b) बेरोजगारों को

(c) भारत सरकार को

(d) राज्य सरकार को

15. ‘आदिम’ का शाब्दिक अर्थ है-

(a) अति प्राचीन

(b) अति सुखदायी

(c) अति सुन्दर

(d) अति कुरूप

15. ‘आदिम’ का शाब्दिक अर्थ 

(a) अति प्राचीन

(b) अति सुखदायी

(c) अति सुन्दर

(d) अति कुरूप

16. ‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र’ किसकी रचना है ?

(a) हरिश्चन्द्र की

(b) गुणाकर मूले की

(c) नलिन विलोचन शर्मा की

(d) डॉ० रामविलास शर्मा को

17. इनकी मृत्यु कब और कहाँ हुई ?

(a) 1999, महाराष्ट्र

(b) 2000, दिल्ली

(c) 2001, मालदा

(d) 2002, कानपुर

18. ‘वायरन’ किस भाषा के कवि हैं ?

(a) हिन्दी

(b) संस्कृत

(c) अंग्रेजी

(d) फ्रेंच

19. ‘निराला की साहित्य साधना’ किनकी कृति है ?

(a) हिन्दी

(b) रघुवीर सहाय

(c) रामविलास शर्मा

(d) मुक्तिबोध

20. ‘निराला की साहित्य साधना’ कितने खण्डों में रचित की गई है ?

(a) 2 खण्डों में

(b) 3 खण्डों में

(c) 5 खण्डों में

(d) 5 खण्डों में

 

 

Leave a Comment