Class 10th Hindi chapter 8 जित जित मै निरखत हूँ Vvi Objective
1. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ था ?
(a) 4 जनवरी, 1938
(b) 4 फरवरी, 1938
(c) 4 मार्च, 1938
(d) 4 अप्रैल, 1938
2. बिरजू महाराज के पिता क्या थे ?
(a) प्रसिद्ध संगीतज्ञ
(b) प्रसिद्ध नाट्यकार
( c) प्रसिद्ध कलाप्रेमी
(d) प्रसिद्ध नर्तक
3.’नटरंग’ पत्रिका का सम्बन्ध है-
(a) नाटक
(b) खेल जगत
(c) कहानी
(d) रंगकर्म
4. बिरजू महाराज को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कब प्राप्त हुआ ?
(a) 1965 ई० में
(b) 1968 ई० में
(c) 1970 ई० में
(d) 1972 ई०
5. पंडित बिरजू महाराज हैं-
(a) गायक
(b) लेखक
(c) कहानीकार
(d) नर्तक
6. बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है ?
(a) रश्मि वाजपेयी
(b) शाश्वती
(c) दीपा
(d) अर्चना
7.पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) पटना
8. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे ?
(a) राधेश्याम बागला
(b) गौरीशंकर बागला
(c) सीताराम बागला
(d) राधामोहन बागला
9.इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी ।
(a) शाश्वती
(b) रश्मि वाजपेयी
(c) दुर्गा
(d) अनुराधा
10. पंडित बिरजू महाराज की गुरुवाइन कौन थी ?
(a) उनकी माँ
(b) उनकी चाची
(c) उनकी बहन
(d) उनकी मौसी
11. शंभू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे ?
(a) मौसा
(b) भाई
(c) पिता
(d) चाचा
12. ‘मस्का’ का शाब्दिक अर्थ है-
(a) मक्खन
(b) मलाई
(c) दूध
(d) मिठाई
13. किसने शास्त्रीय नृत्य कला को गति और चमक प्रदान की ?
(a) रश्मि वाजपेयी
(b) बिरजू महाराज
(c) कपिलाजी
(d) इनमें कोई नहीं
14. बिरजू महाराज के किस उम्र के पड़ाव पर उनकी पिजाती की मृत्यु हो गई ?
(a) 11 वर्ष की
(b) 10 वर्ष की
(c) 9 वर्ष की
(d) 8 वर्ष की
15. बिरजू महाराज को ‘संगीत-भारती’ से जोड़ने में किनका योगदान था ?
(a) पिताजी का
(c) कपिलाजी का
(b) माताजी का
(d) इनमें कोई नहीं
16. बिरजू महाराज की कितनी संतानें थीं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) इनमें कोई नहीं
17. बिरजू महाराज की प्रारंभिक नृत्य शिक्षा किनसे प्राप्त हुई ?
(a) पिताजी से
(b) माताजी से
(c) कपिलाजी से
(d) इनमें से सभी
18. लखनऊ में उनकी मुलाकात किनसे हुई ?
(a) भाई से
(b) पिताजी से
(c) कपिलाजी से
(d) इनमें से कोई नहीं
19. किस उम्र में बिरजू महाराज नृत्यकला में पारंगत हो गए ?
(a) 7 वर्ष की
(b) 8 वर्ष की
(c) 9 वर्ष की
(d) 10 वर्ष की
20. बिरजू महाराज की पहली शिष्या थी-
(a) दुर्गा
(b) अनुराधा
(c) रश्मि
(d) रमा
Class 10th Hindi Chapter 8 vvi objective
jeet jeet mein nirkhat hun objective question, jit jit main nirkhat hu objective question, jit jit mai nirkhat hu objective, jit jit main nirkhat hu subjective, jit jit main nirkhat hu ka vyakhya, jeet jeet main nirkhat hu class 10 hindi, class 10 hindi objective, bihar board hindi objective question gadhy khand, bihar board 10th objective hindi chapter 8, jeet jeet main nirkhat hu, class 10 jeet jeet men nirkhat hu objective question